जुबिली न्यूज डेस्क
आज के आधुनिक जीवन में लाइफ इतनी बिजी हो गई है कि लोगों के पास अपने रीति-रिवाजों को समझने और उसे पूर्ण रूप से कैसे करें इसे जानने का भी समय नहीं रह गया। ऐसे में लोग जीवन की इस तरह की अड़चनों को दूर करने के लिए ऑनलाइन का सहारा ले रहे है। घर बैठे खाना मंगवाने से लेकर शाॅपिंग तक सब ऑनलाइन कर रहे हैं। ऐसे में इन दिनों श्राद्ध चल रहे है तो लोग पिंडदान के लिए भी ऑनलाइन पैकेज का सहारा ले रहे है।
बता दे कि श्राद्ध के इन दिनों में पिंडदान के लिए कंपनियों के पैकेज जारी किए है। जिसमें आपको पैकेज में हवाई यात्रा से लेकर तीर्थस्थल पर रुकने तक और पंडितों से लेकर पूजा स्थल तक की सुविधा दी जा रही है।
हिंदू धर्म के अनुसार, पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए हर हिंदू श्राद्ध में पिंडदान करता है। जिसे काफी पवित्र कार्य माना गया है। इस वर्ष श्राद्ध यानी पिंडदान 29 सितंबर 14 अक्टूबर तक है। पिंड दान के खास अवसर पर जो लोग अपने पितरों के लिए पिंडदान के लिए सारी विधि नहीं जानते वह हरिद्वार, अयोध्या, वाराणसी और गया जाते है लेकिन जिनके पास समय की कमी है और नहीं पता कि पिंड दान कैसे किया जाता है तो इनके लिए कुछ ऐसी कंपनियों है जो पिंडदान से जुड़ी सारी व्यवस्था करके देती है।
जानें पिंडदान- श्राद्ध के पैकेज के बारे में
कंपनी से जुड़े एक शख्स ने जानकारी देते हुए बताया कि आज की नई जेनरेशन को रीति रिवाजों की बहुत जानकारी नहीं होती। इसलिए उन्होंने कुछ ऐसे पैकेज लांच किए जिसमें सारी रस्मों और उनसे जुड़े कामों की जिम्मेदारी उठाते हैं।
ऑनलाइन पिंडदान
पिंडदान कंपनी में काम कर रहे एक अन्य शख्स ने बताया कि हमारे पास ज्यादा डिमांड बनारस जाने की रहती है। वहां पर घाट से लेकर पंडे तक का इंतजाम करना हमारी जिम्मेदारी होती है। कई कंपनियां ई-पिंडदान पैकेज की सुविधा भी दे रही हैं। इसके तहत दान दक्षिणा एवं पूजा सामग्री समेत सारे विधि विधान ऑनलाइन होते हैं। कर्मकांड की विडियो रिकॉर्डिंग करके इसे ई-पिंडदान पैकेज बुक कराने बालों को दे देते हैं।
घर बैठे भी करा सकते है श्राद्ध
कुछ लोग घर के अंदर ही पूजा करवाकर अपने पीतरों के श्राद्ध करते हैं। तकरीबन दो घंटे का पैकेज पंडित जी के दान के साथ 6 से 8 हज़ार तक का खर्चा पड़ता है। वहीं, अगर किसी को दिल्ली से बाहर जाकर श्राद्ध संपन्ना करवाना हो तो फ्लाइट से से लेकर होटल में रुकने तक और तीर्थस्थल पर कितने पंडितों को बिठा कर पूजा करवानी है यह पैकेज बजट पर निर्भर करता है। इसके साथ ही कंपनियां श्राद्ध करने वाले कस्टमर को पैकेज देती में घाट पर लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था करके देती है। इतना ही नहीं ब्राह्मण भोज जैसी रस्मों से लेकर पंडित, पूजा सामग्री और प्रसाद की व्यवस्था तक इन पैकेज में शामिल हैं।
ये भी पढ़ें-चीन में इजरायल के राजनयिक पर चाकू से हमला, आतंकी हमले की आशंका
पिंडदान पैकेज पर कितना आता है खर्चा
अगर किसी को घर में नहीं बाहर तीर्थस्थल पर जाकर पिंडदान करना है तो एक दिन के हिसाब से पैकेज 5,000 से 10,000 रुपए तक आता है। इसी तरह तीन दिन और फिर 17 दिनों का खर्च अलग होता है। इसमें दान के सामान भी जुड़े होते है। इसके अलावा हर पुजारियों की दक्षिणा ब्राह्मण भोज रस्म शामिल होती है। हेलिकॉप्टर से लेकर डॉक्यूमेंट्स बनवाने तक की सुविधा इसमें ग्राहक को दी जाती है। यह सिर्फ पिंडदान पैकेज डिमांड पर निर्भर करते हैं।