जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव आज लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर बह 10 बजे कार्यक्रम में पहुंचें। इस कार्यक्रम का आयोजन JPNIC सेंटर गोमतीनगर में होना है.
अखिलेश यादव कार्यक्रम में अपने बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता के साथ में JPNIC पहुंच रहे हैं. वहां पहुँचने के बाद अखिलेश यादव JP की प्रतिमा पर माल्यार्पण करना चाहते है. लेकिन JPNIC सेंटर में अखिलेश को जाने की इजाजत नहीं दी गई.
बता दें कि लखनऊ में अचानक हुए घटनाक्रम में अखिलेश यादव JPNIC बिल्डिंग के भीतर दीवार फांदकर प्रवेश कर गए। प्रशासन और पुलिस ने यहां अखिलेश यादव के आने पर रोक लगा रखी थी।
आज लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जयंती है। और यह कॉम्प्लेक्स अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल में बनवाया था, जो आज भी आधा अधूरा पड़ा है।
ये भी पढ़ें-बरेली: छात्रा को ट्रेन के आगे फेकने पर CM योगी का एक्शन, दो लोग सस्पेंड
यहां जय प्रकाश नारायण की ऊंची प्रतिमा लगी हुई है। अखिलेश यादव के बाउंड्री फांदते ही उनके साथ गए कार्यकर्ताओं ने भी वही किया और भीतर जाकर माल्यार्पण किया.