जुबिली न्यूज डेस्क
हमास और इसराइल के बीच जारी युद्ध के चार दिन पूरे हो चुके हैं. अभी गज़ा और इसराइल के हालात बेहद ही नाजुक है, खूनी संघर्ष में इसराइल में मरने वालों की संख्या 1,200 तक पहुंच गई है, और गज़ा में 900 से अधिक लोग मारे गए हैं.
दोनों ही ओर से लगातार हमले जारी है. इसराइल का कहना है कि उसके हमले में हमास के दो वरिष्ठ अधिकारी मारे गए हैं. इसराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि उन्होंने अपने सैनिकों पर “सभी प्रतिबंध हटा दिए हैं”, और गज़ा “की स्थिति अब पहले की तरह नहीं रह जाएगी.”
अमेरिकी सैन्य उपकरण वाला विमान इसराइल पहुंचा. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बार फिर इसराइल के समर्थन की बात दोहरायी है. एक इसराइली जनरल ने कहा है कि बच्चे जो अपने कमरे में सो रहे थे उन्हें मार दिया गया, इसराइली सैनिकों के सिर काट दिए गए.
गाजा में हलात बत्तर
गाजा में बिजली का जो आखिरी सोर्स है उसका ईंधन जल्द ही ख़त्म होने वाला है, एक युद्ध चिकित्सक ने चेतावनी दी है कि गज़ा की स्वास्थ्य प्रणाली “एक सप्ताह के भीतर ध्वस्त हो सकती है.” इसराइल ने गज़ा में बिजली और ईँधन की सप्लाई रोक दी है.
मानवाधिकार कार्यकर्ता होज़ायफ़ा याज़ी ने कहा है कि गज़ा में रह रहे आम लोगों को इस खूनी संघर्ष की ‘सामूहिक सज़ा’ दी जा रही है. शनिवार को हमास के हमले से शुरू हुए इस संघर्ष में इसराइल लगातार गज़ा पर बम दाग रहा है. इसराइल ने गज़ा में बिजली, पानी, खाना और दवा जैसी इमरजेंसी चीज़ों की सप्लाई रोक दी है. बिजली की कमी और जख़्मियों की बढ़ती तादाद से गज़ा के अस्पतालों की व्यवस्था ढह जाने की कागार पर आ चुकी है. अब तक इसराइल के 1200 लोगों की मौत हो चुकी है और गज़ा में 900 लोग मारे गए हैं.
ये भी पढ़ें-GOOD NEWS : कामर्शियल टैक्स रिटायर्ड आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बने वी.पी. श्रीवास्तव
हमास ने ये युद्ध शुरू किया ख़त्म हम करेंगे
बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास ने ये युद्ध शुरू किया लेकिन इसे ख़त्म हम करेंगे. मार्क रेगेव ब्रिटेन में इसराइल के राजदूत भी रह चुके हैं उन्होंने कहा कि इस हमले से उनका देश हैरान है क्योंकि लोग इस क्षेत्र में अधिक स्थिरता चाहते थे. उन्होंने कहा- “ हमास ने ये युद्ध शुरू किया है और इसे हम अपनी शर्तों पर ख़त्म करेंगे “मैं ब्रिटेन को लोगों से या किसी अन्य देश के लोगों से पूछता हूं कि अगर एक ही दिन में आपके 1,000 लोग मारे जाएं तो आप क्या करेंगे?”