जुबिली न्यूज डेस्क
पाकिस्तान के कराची से बिना वीजा के भारत आई सीमा हैदर खुद को सचिन के प्यार के लिए कुर्बान करने की बात करती रही। महीनों तक छुपकर ग्रेटर नोएडा में सचिन मीणा के साथ रह रही सीमा हैदर की सच्चाई जब सबके सामने आई तो लगा कि अब उसे वापस पाकिस्तान भेज दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ये जानते हुए भी कि वो नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत आई है, उसे वापस नहीं भेजा गया। कयास लगाए गए कि सीमा हैदर सचिन मीणा के बच्चे की मां बनने वाली है और अब एक तस्वीर सामने आई है जिसने सबको हैरान कर दिया है।
सीमा हैदर ने दिया सचिन मीणा की बेटी को जन्म?
सीमा हैदर की हैरान करने वाली तस्वीर। इस तस्वीर में सीमा के बगल में एक बच्ची पालने में लेटी हुई है। तो क्या सीमा की प्रेगनेंसी की खबरें एकदम सही थी। कुछ महीने पहले खबरें सामने आईं थी कि सीमा पांच महीने की प्रेग्नेंट है। सीमा के आसपड़ोस के लोगों ने भी इस बात की पुष्टि की थी। खुद सीमा से जब इस बारे में पूछा गया था तो उसने भी कहा था कि अगर वो ऐसी खबर बताएगी तो उसे नजर लग सकती है। उसने प्रेग्नेंसी की खबरों से इनकार नहीं किया था, तो क्या वो सब सच था। क्या सीमा ने सचिन मीणा की बेटी को जन्म दिया है।
क्या पांचवीं बार मां बनी है सीमा ?
हम आपको बता दें सीमा हैदर पहले से ही चार बच्चों की मां है। ये चारों बच्चे गुलाम हैदर के हैं जो कि पाकिस्तान का रहने वाला है। सीमा जब भारत आई थी तो अपने चारों बच्चों को भी अपने साथ लेकर आई थी। सचिन मीणा के साथ सीमा की दोस्ती पबजी खेलते हुए हो गई थी और फिर वो अपने बच्चों को लेकर सचिन के पास चली आई। ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन ने सीमा के चारों बच्चों को भी स्वीकार किया था और ये सब तब से साथ में ही रह रहे हैं।
पालने में सीमा हैदर के साथ बच्ची कौन है?
खैर एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसे फेक तस्वीर बताया जा रहा है और इसे जानबूझकर वायरल किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लाइक्स आए। सीमा हैदर फिलहाल मीडिया से दूर है और प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर कोई बात नहीं कर रही है। सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां लगातार नजर बनाए हुए हैं।
ये भी पढ़ें-‘हमास’ क्या है? आखिर गाजा पट्टी को लेकर विवाद क्यों…जानें सब
दरअसल अब तक ये साफ नहीं है कि सीमा हैदर अवैध तरीके से भारत आई तो क्या वो सिर्फ प्यार को पाने आई या फिर वजह कोई और भी थी। एसटीएफ ने इस मामले में सीमा से पूछताछ की थी कि कहीं ऐसा तो नहीं कि वो पाकिस्तान की कोई एजेंट हो और छुपे हुए एजेंडे के साथ भारत आई हो, हालांकि इस मामले में एजेंसियों को कोई सबूत नहीं मिल पाए।