जुबिली स्पेशल डेस्क
हर तरफ मौत का सन्नाटा है…चारों तरफ चीख-पुखार मची हुई है…लोगों को डर कब उनके ऊपर मौत का बम गिर जायेगा और जिंदगी पल भर में तबाह और बर्बाद हो जायेगी…चारों तरफ खामोशी सी छा गई है…कोई अपना बेटा खो चुका तो कोई अपना पूरा परिवार…मौत की आहठ हर वक्त मिल रही है…लेकिन अफसोस है कि उनकी सुनने वाला कोई नहीं है…ये कहानी है हमास और इजरायल की जंग की…
दरअसल फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के इजरायल पर हमले और फिर इजरायल के पलटवार से मध्य-पूर्व में भारी तनाव और अस्थिरता की स्थिति पैदा हो गई है।
कोई इजरायल के साथ है तो कोई फिलिस्तीन को लेकर अपनी राय देने से चूक नहीं रहा है। दूसरी तरफ आतंकी संगठन हमास की तरफ से दागे गए 5000 रॉकेट पर अब इजरायल मुहंतोड़ जवाब दे रहा है। दरअसल इसके लिए इजरायल ने ‘ऑपरेशन आयरन स्वार्ड्स’ लॉन्च किया है।
इस ऑपरेशन के तहत आतंकी संगठन हमास को तबाह और बर्बाद करने की बात कही जा रही है लेकिन इस सब के बीच आम नागरिकों का कत्लेआम लगातार हो रहा है।हमास के आतंकियों ने इजरायल के सैनिकों से लेकर नागरिकों तक को बंधक बनाया है और अपहरण कर डाला है और इस्लामी उग्रवादी हमास ने सीधे तौर पर साफ शब्दों में चेताया है कि अगर इजरायल ने फिलिस्तीनी घर पर बमबारी करना जारी रखेगा तो वो एक-एक इजरायली बंदी को मौत के घाट उतार देंगे।
मीडिया रिपोट्र्स की माने तो अब तक हुई हिंसा में 1500 से ज्यादा लोगों को मौत की नींद सुला दिया गया है। दक्षिणी गाजा पट्टी में राफा शरणार्थी शिविर में इजरायली हमले में बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं।
इजरायल के अटैक के बाद गाजा पट्टी में लोगों में दशहत है. आंखों में डर देखने को मिल रहा है. गम और गुस्सा भी जाहिर किया जा रहा है। यहां लोग खुद और परिवार को बचाने की मशक्कत कर रहे हैं।
चारों तरफ चीख पुखार का मंजर है और लोगों ने अंतिम विदायी देने के लिए शवों को अपने साथ ले गए। सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें है जिसे देखकर आपकी आंखों में आंसू आ जायेगा। इतनी लाचारी बेबसी और सिर्फ मौत का खौफ देखने को मिल रहा है।