जुबिली स्पेशल डेस्क
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा कि सोमवार को बड़ा एलान किया है। दरअसल राहुल गांधी ने कहा है कि कांग्रेस शासित सभी राज्यों में जातिगत जनगणना कराई जाएगी।
उन्होंने इस फैसले की जानकारी कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की चार घंटे हुए बैठक के बाद दी है। उन्होंने बताया है कि सीडब्ल्यूसी की बैठक में जातिगत जनगणना का ऐतिहासिक फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है।
इसके बाद ये तय किया गया है कि हिमचाल प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में जातिगत जनगणना कराएंगे। इस दौरान राहुल गांधी ने ये भी दावा किया है कि जातिगत जनगणना के हक में इंडिया के गठबंधन में शामिल अधिकतर दल है। राहुल ने कहा कि यह धर्म या जाति के बारे में नहीं है।
यह गरीब तबके के बारे में है. यह जातिगत जनगणना गरीब लोगों के लिए है। फिलहाल दे भारत हैं। एक अडानी का भारत और दूसरा गरीबों का भारत। हमें इस नए एक्सरे की जरूरत है। बिहार में हाल में
जातिगत जनगणना करायी गई है। इसके बाद वहां पर सियासी पारा लगातार चढ़ रहा है।