जुबिली स्पेशल डेस्क
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह इस वक्त जेल में हैं। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है।
दरअसल कल शराब घोटाले में ईडी ने बुधवार को गिरफ्तार किया था और फिर गुरुवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था।
इसके बाद उनको कोर्ट ने उन्हें 5 दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया था। इस बीच उन्होंने शनिवार को ईडी पर बड़ा आरोप लगाया है और उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘उनको लॉकअप के बाहर सुलाया गया। इसके साथ ही संजय सिंह का आरोप है कि शिफ्ट करने के बहाने उनको टॉर्चर करना चाहती है। हालाँकि अब अदालत से ED ने कहा- ‘संजय सिंह को कहीं और शिफ्ट करने का कोई इरादा नहीं’ है।
प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को एक स्थानीय अदालत को बताया कि रद्द हो चुकी दिल्ली की शराब नीति के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह को जांच एजेंसी की हवालात से कहीं और ट्रांसफर करने का उसका कोई इरादा नहीं है।
ईडी की ओर से अदालत में यह बात सिंह के इस आरोप के जवाब में कही गई कि उन्हें प्रताड़ित करने के लिए बिना सीसीटीवी वाले पुलिस लॉकअप में स्थानांतरित करने के लिए झूठे आधार बनाए गए हैं।
बता दे कि संजय सिंह के अनुसार ईडी उन्हें लोकल पुलिस स्टेशन लॉकअप में ट्रांसफर करने के लिए “काल्पनिक” आधार बना रही है। संजय सिंह ने आरोप लगाया कि लोकल थाने के लॉकअप में उन्हें सीसीटीवी की नजर से दूर यातना दी जा सकती है। इस दौरान उन्होंने वकीलों के माध्यम से अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की है।
बता दें कि उनकी गिरफ्तारी पर लगातार विपक्ष सवाल उठा रहा है। इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। गिरफ्तारी को लेकर केंद्र सरकार और ईडी के खिलाफ प्रदर्शन भी देखने को मिल रहा है।