भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए वर्ल्ड कप मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने 8 मैच जीते हैं, जबकि भारत के हिस्से केवल 4 जीत आई हैं…
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। घरेलू दर्शकों की मौजूदगी में भारतीय टीम आईसीसी विश्व कप में आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभियान की शुरुआत करने के लिए रविवार को उतरेगी।
चेपाक स्टेडियम की पिच पर दोनों टीमों की अग्नि परीक्षा होगी। भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा झटका है शुभमन गिल का नहीं खेलना। दरअसल शुभमन गिल की तबीयत ठीक नहीं है और वो आज के मैच में नहीं खेल पायेगे।
भारत की बैटिंग इस वक्त काफी मजबूत लग रही है क्योंकि उनके पास विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल और श्रेय्यस अय्यर मौजूद है। गिल की जगह ईशान किशन को टीम में शामिल किया जा सकता है।
वहीं गेंदबाजी में कुलदीप यादव और आर अश्विन की मौजूदगी से भी टीम इंडिया को मजबूती मिल रही है जबकि तेज गेंदबाजी में सिराज, शमी और बुमराह की तिकड़ी किसी भी बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर सकती है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक पांच बार विश्व कप का खिताब जीता है तो वहीं भारतीय टीम ने दो बार विश्व चैम्पियन का ताज अपने नाम किया है।
भारत ने 1983 और साल 2011 विश्व कप जीता था। इस बार भी विश्व कप भारत में हो रहा है। इस वजह से भारतीय टीम को खिताब का तगड़ा दावेदार माना जा रहा है।
भले ही हाल के मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा हो लेकिन उसके पास कई धाकड़ खिलाड़ी है जो भारत की मुश्किलें बढ़ाने के लिए काम कर सकते हैं।
डेविड वॉर्नर अक्सर भारत के खिलाफ रनों की बारिश करते हैं। वॉर्नर ने भारत के खिलाफ अभी तक 25 वनडे मुकाबलों में 51.04 की औसत से 1174 रन बनाए है। उनके आलावा स्टीव स्मिथ को भारतीय गेंदबाजों को जल्दी आउट करना होगा क्योंकि वो दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं।स्मिथ ने भारत के खिलाफ अबतक 27 वनडे मैचों में 1260 रन बनाए हैं।
इस दौरान उनका औसत 54.78 का रहा है। गेंदबाजी में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क से भारत को एलर्ट रहना होगा। भारत के खिलाफ 17 वनडे मैच में मिचेल स्टार्क ने 26 विकेट चटकाये हैं। पैट कमिंस ऑस्ट्रलिया टीम के कप्तान है और वो भी अच्छी लय में है।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, सीन एबॉट, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्नस लाबुशेन, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, एडम जाम्पा, मिचेल स्टार्क