जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल कल शराब घोटाले में ईडी ने बुधवार को गिरफ्तार किया था और आज आज उनको दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद उनको कोर्ट ने उन्हें 5 दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया है।
कोर्ट में क्या-क्या हुआ
सुनवाई के दौरान दोनों तरफ से जोरदार बहस देखने को मिली। इस दौरान कोर्ट ने ईडी से पूछा कि जब संजय सिंह के खिलाफ आपके पास पुख्ता सबूत थे, तो फिर गिरफ्तारी में इतना वक्त क्यों लगाया? साथ ही पूछा कि पैसों के जिस लेनदेन की बात आप कर रहे हैं, तो मामला तो काफी पुराना है, फिर गिरफ्तारी में इतनी देरी क्यों?
इसके बाद ईडी ने सारे सवालों का जवाब देने हुए कोर्ट को बताया कि दिनेश अरोड़ा के कर्मचारी ने बताया कि उसने 2 करोड़ रुपए संजय सिंह के घर दिए थे।
इसके अलावा 1 करोड़ इंडो स्प्रिट के ऑफिस से लेकर भी संजय सिंह के घर दिए थ। कल (4 अक्टूबर 2023) जो सर्च हुई, उसमें डिजिटल एविडेंस मिला है. उसको लेकर कन्फ्रंट करना है. साथ ही ईडी ने कहा कि संजय सिंह का फोन हमने जब्त कर लिया है. इसमें कुछ कॉन्टैक्ट नंबर मिले हैं. हमें कुछ कन्फ्रंट कराना है।
बता दे कि आम आदमी पार्टी के लिए शराब घोटाला अब गले की हड्डी बनता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल दिल्ली की शराब नीति घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने आम आदमी पार्टी के एक और बड़े नेता पर शिकंजा कस दिया है और बुधवार को राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर छापेमारी की थी।
इसके बाद उनको गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने इस मामले में अब जांच और तेज कर दी है। स्थानीय मीडिया के अनुसार ईडी ने पिछले दिनों इस मामले में चार्जशीट दाखिल की थी।
इसमें संजय सिंह का भी नाम है। मीडिया रिपोट्र्स की माने तो संजय सिंह से ईडी ने करीब 10 घंटे तक लंबी पूछताछ की थी। इसके बाद उनको अरेस्ट करने का फैसला किया गया है।
इसके बाद उनके घर के पास पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती कर दी गई है। बताया जा रहा है कि बहुत जल्द ईडी संजय सिंह को अपने साथ लेकर जाने वाली। हालांकि इस दौरान उनके घर के पास आम आदमी पार्टी घर के बाहर एकत्र होना शुरू हो गए है।