जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। आम आदमी पाटी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किए जाने के बाद इंडिया अलायंस के घटक दल केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है।
इतना ही नहीं इंडिया गठबंधन ने मोदी सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा रही हैं। अब एनसीपी चीफ शरद पवार ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए जोरदार हमला बोला है।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जनता उन्हें सबक सिखाएगी। एनसीपी संस्थापक शरद पवार ने पार्टी के एक कार्यक्रम में कहा, कि मुझे लगता है कि राजनीति में जब विपक्ष के खिलाफ कुछ मिलता नहीं तो फिर ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल किया जाता है। लोग कभी न कभी सबक सिखाएंगे।शरद पवार ने कहा था कि संजय सिंह की गिरफ्तारी से आगे इंडिया गठबंधन और मजबूत होगा।
बता दे कि आम आदमी पार्टी के लिए शराब घोटाला अब गले की हड्डी बनता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल दिल्ली की शराब नीति घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने आम आदमी पार्टी के एक और बड़े नेता पर शिकंजा कस दिया है और बुधवार को राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर छापेमारी की थी।
#WATCH | Delhi: On the arrest of AAP's Sanjay Singh by ED, NCP Chief Sharad Pawar says, "I feel when they get nothing against the Opposition then agencies like ED and CBI are misused…" pic.twitter.com/w888ExhYoR
— ANI (@ANI) October 5, 2023
इसके बाद उनको गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने इस मामले में अब जांच और तेज कर दी है। स्थानीय मीडिया के अनुसार ईडी ने पिछले दिनों इस मामले में चार्जशीट दाखिल की थी।
इसमें संजय सिंह का भी नाम है। मीडिया रिपोट्र्स की माने तो संजय सिंह से ईडी ने करीब 10 घंटे तक लंबी पूछताछ की थी। इसके बाद उनको अरेस्ट करने का फैसला किया गया है।
इसके बाद उनके घर के पास पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती कर दी गई है। बताया जा रहा है कि बहुत जल्द ईडी संजय सिंह को अपने साथ लेकर जाने वाली। हालांकि इस दौरान उनके घर के पास आम आदमी पार्टी घर के बाहर एकत्र होना शुरू हो गए है।