जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के लिए शराब घोटाला अब गले की हड्डी बनता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल दिल्ली की शराब नीति घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने आम आदमी पार्टी के एक और बड़े नेता पर शिकंजा कस दिया है और बुधवार को राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर छापेमारी की थी।
इसके बाद उनको गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने इस मामले में अब जांच और तेज कर दी है। स्थानीय मीडिया के अनुसार ईडी ने पिछले दिनों इस मामले में चार्जशीट दाखिल की थी।
आज आम आदमी पार्टी के नेता और लोकसभा सांसद संजय सिंह के घर पर ED की रेड हुई..
दिल्ली आबकारी नीति मामले में पड़ा छापा pic.twitter.com/qGFLrV0SXo— Rubika Liyaquat (@RubikaLiyaquat) October 4, 2023
इसमें संजय सिंह का भी नाम है। मीडिया रिपोट्र्स की माने तो संजय सिंह से ईडी ने करीब 10 घंटे तक लंबी पूछताछ की थी। इसके बाद उनको अरेस्ट करने का फैसला किया गया है।
इसके बाद उनके घर के पास पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती कर दी गई है। बताया जा रहा है कि बहुत जल्द ईडी संजय सिंह को अपने साथ लेकर जाने वाली। हालांकि इस दौरान उनके घर के पास आम आदमी पार्टी घर के बाहर एकत्र होना शुरू हो गए है।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार करके ले जाती हुई ED की टीम pic.twitter.com/DlhmHyIygp
— Sharad Sharma (@sharadsharma1) October 4, 2023
इसके बाद शाम करीब साढ़े 6 बजे संजय सिंह घर से बाहर निकले और उन्होंने अपने समर्थकों का अभिवादन किया। इसके बाद उन्हें गाड़ी में बैठाकर ईडी के हेडक्वार्टर में ले जाया गया।\
इस बीच खबर है कि ईडी की टीम अपने साथ लेकर जा रही थी, तब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ हल्की झड़प भी हुई। इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई है और आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने जमकर बवाल काटा है। पुलिस ने इस स्थिति को काबू करने के लिए पूरा जोर लगा दिया है।
करीब 6.43 बजे ईडी की टीम संजय सिंह को ईडी के दफ्तर लेकर पहुंची.आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि ये राजनीति से प्रेरित कदम है।
बीजेपी अगले साल होने वाले चुनावों में हार रही है. इसके चलते वह डर गई है। ये बैखलाई हुई बीजेपी आनन फानन में ऐसा काम कर रही है. उन्होंने कहा कि ईडी की रेड में एक फूटी कौड़ी बरामद नहीं हुई है। क्योंकि जब घोटाला ही नहीं हुआ तो मिलेगा क्या? ये बीजेपी का आखिरी पैंतरा है, जिसका इस्तेमाल कर बीजेपी विपक्ष को डराना चाहती है।
्र