जुबिली स्पेशल डेस्क
सिक्किम में बादल फटने से पूरे इलाके में भारी तबाही की सूचना है। बताया जा रहा है कि इस वजह तीस्ता नदी में बाढ़ गई है। इसका नतीजा ये हुआ कि कई जगहों पर सडक़ें भी टूट गईं हैं।
इतना ही नहीं 20 जवानों के लापता होने की खबर है। सेना ने लापता हुए जवानों की तलाश के लिए राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया है।
बाढ़ की असली वजह को लेकर कहा जा रहा है कि चुंगथांग बांध से पानी छोडऩे की वजह से ये स्थिति पैदा हुई है। तीस्ता नदी में आए बाढ़ के कारण एनएच 10 का एक बड़ा हिस्सा भी टूट गया है।
बता दें कि एनएच 10 के कुछ हिस्सों के टूटने की वजह से सिक्किम की राजधानी गैंगटोक का देश के बाकि हिस्सों से संपर्क टूट की खबर आ रही है।