जुबिली स्पेशल डेस्क
भोपाल। मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव बेहद करीब है। कांग्रेस ने पिछली बार चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया था और सरकार बनायी थी लेकिन ये सरकार ज्यादा दिन तक नहीं चली और गिर गई थी।
दरअसल कांग्रेस में आपसी कलह पैदा हो गई थी और कुछ लोगों ने कमलनाथ के खिलाफ बगावत करते हुए पार्टी को छोडक़र चले गए थे और फिर बीजेपी के साथ मिलकर वहां पर फिर से शिवराज की सरकार का गठन हो गया था।
अब एक बार फि मध्य प्रदेश में विधान सभा चुनाव होने जा रहा है। इस वजह से वहां पर सियासी पारा चढ़ता हुआ नजर आ रहा है। उधर मध्य प्रदेश से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है।
बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किनारा कर लिया है। जानकारी मिल रही है उन्होंने चुनाव नहीं लडऩे का फैसला किया है।
इसके पीछे कई वजहों को बताया जा रहा है लेकिन सबसे बड़ी वजह कमलनाथ इस वक्त मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष है और एक बार फिर सीएम बनने की चाहत रखते हैं।इस वजह से उनका पूरा फोकस राज्य चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे। कमलनाथ विधानसभा चुनाव लडक़र अपना समय सिर्फ़ छिन्दवाडा में नहीं देना चाहत।
हालांकि कांग्रेस ने अभी तक उनको सीएम का चेहरा घोषित नहीं किया है लेकिन पर्दे के पीछे वहीं शायद कांग्रेस पार्टी के सीएम फेस के तौर पर होंगे। बता दें कि राहुल गांधी ने शनिवार की एमपी रैली में कमलनाथ के सीएम कैंडिडेट होने का ऐलान किया था।
सिंधिया के जाने के बाद कमलनाथ पर बड़ी जिम्मेदारी है कि वो कांग्रेस को फिर से सत्ता में वापसी कराये। कमलनाथ भी पूरी तरह से इस वक्त मध्य प्रदेश चुनाव में सक्रिय है और उन्होंने जानकारी दी थी कि उम्मीदवारों का चयन कर लिया गया है और इसका एलान भी जल्द कर लिया जायेगा।
कुल मिलाकर देखना होगा कि सिंधिया के जाने के बाद क्या कांग्रेस वहां पर अपनी सरकार बना पाती है।