जुबिली स्पेशल डेस्क
उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन में जो घटना हुई उसे सुनकर हर कोई दहल गया है। इतना ही नहीं महाकाल की नगरी में मानवता शर्मसार हो गई है क्योंकि यहां पर अर्धनग्न हालत में मिली 12 साल की मासूम बच्ची बेहोश हालत में मिली। इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।
बताया जा रहा है कि उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र के मुरलीपुरा में एक नाबालिक बच्ची बेहोशी की हालत में मिली थी। आनन-फानन में पुलिस ने उसको चरक अस्पताल में भर्ती कराया था लेकिन बच्ची की हालत में सुधार नहीं हुआ तो उसे फिर डॉक्टर ने इंदौर रेफर कर दिया।
इसके बाद पुलिस ने अपना खून देकर बच्ची की मदद की है। स्थानीय मीडिया ने बताया है कि नाबालिक बच्ची के प्राइवेट पार्ट्स को अधिक नुकसान पहुंचने के कारण उसका खून बहुत बह चुका था। इस पूरी घटना से मानवता शर्मसार हो गई और पुलिस ने इस पर कड़ा एक्शन लिया है।
एसपी ने इस पूरे मामले में एसआईटी गठित की है। बताया जा रहा है कि नाबालिक बच्ची के दुष्कर्म के बाद उसे गहरी चोट लगी और उसने मदद की गुहार लगायी लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की है। पूरी घटना सीसीटीवी वीडियो में कैद हो गई है। उज्जैन के सांवराखेड़ी कॉलोनी में बच्ची खून से सनी ढाई घंटे तक भटकती रही।
स्थानीय मीडिया के अनुसार बच्ची ने घर के बाहर खड़े एक युवक से मदद भी मांगी, लेकिन युवक किसी तरह से मदद के लिए आगे नहीं आया। इसके बाद वो आगे बढ़ गई। पुलिस ने अब सीसीटीवी फुटेज के सहारे पूरे मामले की जांच कर रही है।
मासूम के बेसुध हालत में मिलने पर लोगों ने डायल 100 को सूचना दी, जिसके बाद महाकाल थाना पुलिस घटना की जांच में जुटी।
फुटेज में देखा जा सकता है कि वह अर्धनग्न अवस्था में सडक़ पर मदद मांगती हुई नजर आ रही है लेकिन कोई उसकी मदद के लिए आगे नहीं आता है और वो आगे बढ़ती रहती है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं यूपी पुलिस से भी सम्पर्क किया गया है।