जुबिली न्यूज डेस्क
मुंबई. सिनेमा जगत का सबसे जाना माना दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड एक बार फिर चर्चा में है। इसके लिए इस बार इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकारा वहीदा रहमान का नाम चुना गया है। 53वें दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड के नाम का ऐलान खुद केंद्रीय और सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया है।
वहीदा रहमान ने प्यासा, कागज के फूल, चौहदवीं का चांद, साहेब बीबी और गुलाम, गाइड समेत कई फिल्मों में किया है. उनका फिल्मी करियर 6 दशक का रहा है. उन्होंने बेहद खूबसूरती से अपने हर किरदार को पर्दे पर उतारा है. पिछले साल यह सम्मान आशा पारेख को मिला था। और अब ये वहीदा रहमान की झोली में गया है।
देव आनंद की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी
खास बात है कि आज देव आनंद की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है। देवा आनंद और वहीदा रहमान की जोड़ी पर्दे पर हिट मानी जाती थी। दोनों की गाइड तो भारतीय सिनेमा की क्लासिक फिल्म मानी जाती है. साल 1965 में रिलीज हुई इस फिल्म ने भी कई अवॉर्ड जीते थे। वहीदा रहमान अब 85 साल की हो गई हैं। इस उम्र में भी वह एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं।
ये भी पढ़ें-बीजेपी राम मंदिर में धमाका कर मुस्लिमों पर लगा देगी आरोप’, कांग्रेस विधायक
वहीदा रहमान ने 1995 में ‘रोजुलु मारायी’ और ‘जयसिम्हा’ के जरिए तेलुगु इंडस्ट्री में कदम रखा था। उन्होंने 1956 में ‘सीआईडी’ फिल्म के जरिए हिंदी सिनेमा में कदम रखा। इस फिल्म में देवानंद ने भी लीड रोल निभाया था।
अनुराग ठाकुर ने जताई खुशी
अनुराग ठाकुर ने आगे लिखा, ‘इसी कारण उन्हें फिल्म रेशमा और शेरा में एक कुलवधू की भूमिका के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। पद्म श्री और पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित, वहीदा जी ने एक भारतीय नारी के डेडिकेशन, सट्रेंथ और कमिटमेंट का एग्जाम्पल दिया है। जो अपनी कड़ी मेहनत से प्रोफेशनल लेवल पर भी ऊंचाइयों को छू सकती है।’