जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए अपने कुनबे को मजबूत करने में जुटा हुआ है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे एनडीए अपने साथ कई दलों को जोड़ रहा है।
कर्नाटक में उसकी सरकार चली गई लेकिन उसने लोकसभा चुनाव को देखते हुए जेडीएस को अपने साथ कर लिया है। अब जानकारी मिल रही है कि बहुत जल्द एनडीए में एक और बड़े दल की एंट्री होने वाली है।
अब सवाल है कि आखिर वो कौन सा दल है जो एनडीए की तरफ जा सकता है। दरअसल ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की करीबी अब देखी जा रही है। हाल में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पीएम मोदी की तारीफ की थी।
हालांकि ये हैरान करने वाल बात नहीं है क्योंकि कई और दलों के नेता है जो वक्त-वक्त पर मोदी की तारीफ करते रहते हैं। शशि थरूर कई मौकों पर मोदी का समर्थन कर चुके हैं।
वहीं छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव तो मोदी की तारीफ करने पर माफी मागनी पड़ी थी लेकिन शशि थरूर के साथ ऐसा नहीं है। इतना ही नहीं शरद पवार भी उन नेताओं में शामिल है जो अक्सर मोदी के साथ उठते-बैठते हैं लेकिन इसके बावजूद किसी को हैरानी नहीं होती है लेकिन नवीन पटनायक इन नेताओं से बिल्लकुल अलग है। नवीन पटनायक अक्सर मोदी सरकार के लिए संकटमोचक की तरह काम किया है। राज्य सभा के सभापति का चुनाव हो, या फिर उच्च सदन में पेश की जाने वाले विधेयक -नवीन पटनायक ने अपने फैसलों से सबको चौंकाया है।बीजू जनता दल (BJD) अध्यक्ष नवीन पटनायक ने रविवार (24 सितंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं, पटनायक ने भ्रष्टाचार से निपटने के लिए प्रधानमंत्री की ओर से उठाए गए कदमों की सराहना की…
अभी हाल में भुवनेश्वर में हुए ओडिशा साहित्य समारोह में हिस्सा ले रहे मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने महिला आरक्षण बिल पास होने पर खुशी जताई।
बात यहीं पर खत्म नहीं हुई उन्होंने दावा किया कि 2019 में बीजू जनता दल ने 33 फीसदी महिलाओं को लोकसभा चुनाव में टिकट दिया था।
नवीन पटनायक भी मोदी-शाह की रणनीति को अपनाते हुए देखा गया है। ऐसे में कयासों का दौर शुरू हो गया है क्या बीजु जनता दल भी चुनाव से पहले एनडीए का हिस्सा बन जायेगी।