Tuesday - 29 October 2024 - 6:44 PM

शादी के बंधन में बंधे राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा,शादी के बाद की पहली फोटो आई सामने

जुबिली स्पेशल डेस्क

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा रविवार को एक दूसरे के हो गए। दरअसल दोनों शादी के बंधन में बंध गए। उनकी शादी की पहली तस्वीर भी सोशल मीडिया पर आ गई है।

शादी की रस्में उदयपुर में पूरी हुई। इस शादी समारोह में जहां एक ओर राजनीति के बड़े चेहरों ने हिस्सा तो वही बॉलीवुड और खेलों के दुनिया के कई दिग्गज इस शादी समारोह में खास तौर पर पहुंचे थे।

PHOTO @SOCIAL MEDIA

लीला पैलेस में दोनों ने सात फेरे लिए. शादी के बाद दूल्हन विंटेज कार में विदा हुई। बात अगर वीआईपी मेहमानों की करें तो इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शादी में शरीक हुए। इसके आलावा आदित्य ठाकरे और सानिया मिर्जा भी इस हाईप्रोफाइल शादी में शिरकत की है।

इनमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, युवा सेना के आदित्य ठाकरे फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और क्रिकेटर हरभजन सिंह और गीता बसरा, एक्ट्रेस भाग्यश्री शामिल हैं।

PHOTO @SOCIAL MEDIA

हरभजन सिंह की पत्नी और अभिनेता गीता बसरा ने एक वीडियो शेयर किया, जब वे इस शादी में शामिल होने के नाव में बैठे थे।

वहीं इस शादी में परिणीति की चचेरी बहन और अभिनेता प्रियंका चोपड़ा, उनके पति निक जोनास और बेटी मालती शादी समारोह का हिस्सा नहीं बन पाए है। बताया जा रहा है कि प्रोफेशल व्यस्तताओं के चलते अभिनेता प्रियंका चोपड़ा का आना नहीं हो सका है।

वहीं राघव चड्ढा के मामा पवन सचदेवा को भी होटल के बाहर का नजारा दिखाते हुए देखा गया था । वही जितने भी मेहमान आ रहे हैं उनका जोर-शोर से स्वागत किया गया है और झीलों के बीच मौजूद लीला पैलेस में मेहमान भी रॉयल वेडिंग का लुत्फ उठाते हुए दिखाई दे रहा है। लीला पैलेस में जश्न मौहल है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com