जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल अपनी सीट को लेकर उनका एक बयान इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है।
दरअसल उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में रविवार से भगवान आदिकवि महर्षि वाल्मीकि के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 22वां क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के अवसर पर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि वह क्रिकेट, कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन समेत सारे गेम्स खेल सकते हैं और अगर जरूरत पड़ गई तो वह मारपीट भी कर सकते हैं। दरअसल उन्होंने ये बयान उस वक्त दिया पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि क्या आपका टिकट कट रहा है?
इतना ही नहीं पत्रकार ने अपनी बात रखते हुए कहा कि ये चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है कि आपका टिकट कट रहा है तो सांसद बृजभूषण ने फौरन जवाब देते हुए कहा कि कौन कटवा रहा है मेरा टिकट।
नाम बताइए। बात यहीं पर खत्म नहीं हुई क्योंकि सांसद बृजभूषण ने उल्टा पत्रकारों से ही सवाल किया कि क्या आप मेरा टिकट कटवा रहे हैं? उन्होंने कई बार यह सवाल किया और पूछते रहे कि आप लोग काटोगे मेरा टिकट। उन्होंने आगे कहा कि मैं खुद लोगों को टिकट दिलवाता और कटवाता हूं। मेरा टिकट कौन कटवा पाएगा।
भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह अक्सर विवादों में रहते हैं। उनके खिलाफ नाबालिग पहलवान द्वारा यौन उत्पीडऩ के आरोप लगाए गए थे। इसके बाद पहलवानों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।
इतना ही नहीं मामला कोर्ट में चल रहा है। इस पूरे मामले में पहलवानों का गुस्सा सातवें आसमान पर है और सरकार से भी बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एक्शन लेने के लिए सरकार से गुहार लगायी थी। कुश्ती संघ से भी उनका विकेट गिर गया था। इसके बावजूद उनका बयान देने के सिलसिला कम होने का नाम नहीं ले रहा है।