लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को 33% सीटें देने वाला महिला आरक्षण विधेयक लोकसभा ने पारित कर दिया। मतदान पर्चियों के जरिए किया गया। बिल के पक्ष में 454 और विरोध में 2 वोट पड़े… राज्यसभा में शुरू होगी महिला आरक्षण बिल पर चर्चा, BJP से जेपी नड्डा करेंगे शुरुआत
जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा के बाद अब महिला आरक्षण बिल राज्यसभा में बुधवार को पेश किया जायेगा। राज्यसभा से मिली जानकारी के अनुसार चर्चा की शुरुआत जेपी नड्डा करेंगे।
बताया जा रहा है कि बीजेपी के 14 सांसद इस मुद्दे पर अपनी बात रखेंगे। लोकसभा की तरह राज्यसभा में पास होने के बाद इस बिल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास भेजा जायेगा ताकि उनकी अंतिम मुहर लग सके।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मंजूरी मिलने के बाद इस बिल पर कानून बनने का रास्ता साफ हो जायेगा। इस बिल में कहा गया है कि लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत रिजर्वेशन लागू किया जाएगा।
लोकसभा की 543 सीटों में से 181 महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी। वहीं ये 15 साल तक रहेगा जबकि चाहे तो बाद में इसे आगे बढ़ा सकते हैं।
बुधवार को महिला आरक्षण बिल को लंबी चर्चा के बाद लोकसभा में ये बिल पास हो गया था। समर्थन में 454 जबकि विरोध में सिर्फ दो सांसदों ने किया है।
उनमें हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी और औरंगाबाद से सांसद इम्तियाज जलील का नाम शामिल है जिन्होंने इस बिल का विरोध किया और विरोध में वोट किया है।
बता दे कि जब इस बिल को लेकर चर्चा शुरू हुई थी तो एक बार फिर कांग्रेस ने इस बिल का क्रेडिट लेने की कोशिश की तो दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस भी पीछे नहीं रही और उसने यहां तक कहा था कि ममता ने पहले से ही महिलाओं को लोकसभा महिलाओं को पर्याप्त जगह दी है, इस वजह से ममता ही ‘मदर ऑफ बिल’ है।