जुबिली स्पेशल डेस्क
चीन के हांगझू में 23 सितंबर से 19वें एशियाई खेल शुरू हो रहे हैं लेकिन कुछ खेलों की शुरुआत 19 सितंबर से होगी। उनमें क्रिकेट भी शामिल है। एशियाई खेल 2023 में महिला क्रिकेट (टी20 फॉर्मेट) का पहला मुकाबला 19 सितंबर को इंडोनेशिया और मंगोलिया के बीच खेला गया।
इस मैच पर नजर डाले तो इंडोनेशिया की महिला टीम ने मंगोलिया के खिलाफ 172 रन की बड़ी जीत हासिल की है। इस मुकाबले में मंगोलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडोनेशिया ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 187 रन का मजबूत स्कोर बनाया। इस स्कोर में नूह ली देवी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंद में 62 तेज पारी खेली।
इस दौरान उन्होंने 10 चौके भी लगाये जबकि नि पुतु आयु नन्दा साकारिणी और मारिया कोराजो क्रमश: 35 और 22 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मंगोलिया की टीम सिर्फ 15 रन पर ढेर हो गई।
एंड्रियानी, नी लूह देवी और रहमावती पंगेस्तुति ने घातक गेंदबाजी करते हुए मंगोलिया के बल्लेबाजों को संभलने का मौका नहीं दिया। इतना ही नहीं मंगोलिया की 7 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाईं। एंड्रियानी ने 3 ओवर में 8 रन देकर 4 विकेट लिए। नी लूह देवी 2 ओवर में 4 और रहमावती पंगेस्तुति ने 3 ओवर में एक रन देकर 2-2 विकेट चटकाये।