जुबिली स्पेशल डेस्क
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार (16 सितंबर) को पार्टी नेताओं को बड़ी सलाह दी है। उन्होंने अपने पार्टी के नेताओं को सलाह दी है कि वो किसी भी विवाद में न फंसे और अपने मुद्दे पर ही फोकस करे।
हैदराबाद में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के दूसरे दिन बाद पार्टी के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि राहुल गांधी ने शनिवार को पुनर्गठित सीडब्ल्यूसी की पहली बैठक के दौरान बात की और नेताओं से लोगों के मुद्दे उठाने का आह्वान किया।पीटीआई के हवाले से खबर है कि खेड़ा ने कहा, कि उन्होंने (गांधी ने) वैचारिक स्पष्टता की आवश्यकता पर जोर दिया और हम सभी सीडब्ल्यूसी की बैठक से स्पष्ट सोच के साथ बाहर निकले. उन्होंने हमें बीजेपी के जाल में फंसने के खिलाफ आगाह किया।
इतना ही नहीं पवन खेड़ा की माने तो राहुल गांधी ने पार्टी के नेताओं से कहा कि वो भारत माता की आवाज को सुने और फिर उस आवाज को वास्तविक मुद्दों में तब्दील करें। वहीं हाल मे सनातन धर्म को लेकर चल रहे विवाद पर राहुल गांधी ने एलर्ट रहने के लिए कहा है।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो कांग्रेस पार्टी के कुछ नेताओं ने शनिवार को सनातन धर्म विवाद पर सतर्क रुख अपनाने का अपील की है और इस बात पर जोर दिया कि पार्टी को बीजेपी के एजेंडे में नहीं फंसना चाहिए।खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “राहुल गांधी ने हमसे पूछा कि आपके मन में विचारधारा को लेकर स्पष्टता है या नहीं?
उनके शब्द थे कि कांग्रेस कोई संगठन आधारित पार्टी नहीं है, ये एक आंदोलन है जिसका एक संगठन है। यह आंदोलन है, जो संगठन को चलाता है, न कि संगठन जो आंदोलन को चलाता है।”
बता दें कि अगले साल लोकसभा चुनाव है। ऐसे में दोनों तरफ से जुब़ानी जंग तेज है लेकिन कांग्रेस चाहती है किसी तरह की बयानबाजी न हो जिससे आने वाले चुनाव में नुकसान हो सके। इस वजह से राहुल गांधी अपने नेताओं को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं।