जुबिली न्यूज डेस्क
विपक्ष के I.N.D.I.A गठबंधन के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला का एक वीडिया सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल इस वीडिया में फारूख एक महिला रिपोर्टर का हाथ पकड़ कर उससे कुछ सवाल पूछ रहे है. वह महिला का हाथ पकड़ते हैं, कई बार टच भी करते हैं। यह वीडियो देखकर कई लोग फारूक को महिला विरोधी कहने लगे। तो वहीं भाजपा के कई नेताओं ने भी जमकर हमला बोला है.
वीडियो में सुनाई देता है कि फारूक महिला पत्रकार से पूछते हैं कि तुम शादी कब करोगी? क्या अपने लिए पति खुद चुनोगी? तुम अपने लिए पति चुनोगी या माता-पिता चुनेंगे? आसपास खड़े लोग हंसते रहते हैं। वीडियो देखने से ऐसा लगता है कि फारूक मौज ले रहे हैं। आगे वह महिला पत्रकार से पूछते हैं, ‘तुम्हारे हाथ पर ये (मेहंदी) क्यों है?’ पत्रकार कहती है कि उसके बड़े भाई की शादी थी। इसके बाद भी फारूक नहीं रुके
रिपोर्टर शायद ईनकी पोती की उम्र या उससे छोटी है 😡
फारूक अब्दुल्ला, I. N. D. I गठबंधन के दिग्गज ,उमर अब्दुल्ला के पिता,अपने सबसे घृणित रूप में दिख रहें है..
कार्यस्थल को महिलाओं के लिए असुविधाजनक बनाने का अगर कभी कोई मामला सामने आया है तो यही है. रिपोर्टर शायद उनकी पोती की उम्र… pic.twitter.com/SxFzBCP8YA
— Prabhakar Singh Parihar प्रभाकर सिँह परिहार (@IPrabhakarSP) September 15, 2023
उन्होंने पूछ लिया, ‘क्या उसकी (भाई की) पत्नी उसके साथ कुछ दिन रहेगी या छोड़कर चली जाएगी?’ यह कहकर वह हंस पड़ते हैं। आगे फारूक पूछ लिया कि क्या तुम्हारी शादी हुई है? महिला पत्रकार कहती है कि सर, मैं अभी बहुत यंग हूं। इसके बाद वह बिना मांगे सलाह देते हुए कहते हैं, ‘जिससे भी शादी करना जरा संभलकर। कौन जानता है कि वह दूसरी महिला के साथ घूम रहा हो और तुम्हें कुछ पता न हो।’ फिर से वह हंस पड़ते हैं। खास बात यह है कि पत्रकार कुछ सवाल पूछ रही थी लेकिन फारूक ने उसका जवाब देने की बजाय इस तरह से उसका मजाक उड़ाया।
ये भी पढ़ें-UP में BJP ने जारी की नए जिलाध्यक्षों की सूची, देखें पूरी लिस्ट
भाजपा के नेताओं ने की निंदा
भाजपा के कई नेताओं ने वीडियो शेयर करते हुए फारूक अब्दुल्ला के इस रवैये की निंदा की है। पार्टी के प्रवक्ता शहजाद जयहिंद ने कहा कि यह न केवल गैर-पेशेवराना है बल्कि बेहद घृणित कृत्य है। यह वीडियो ऐसे समय में आया है जब विपक्ष के I.N.D.I.A गठबंधन ने कई ऐंकर्स के शो का बहिष्कार करने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा है कि इन ऐंकर्स के डिबेट में वे अपने प्रवक्ताओं को नहीं भेजेंगे। इस पर तंज कसते हुए भाजपा प्रवक्ता जयहिंद ने कहा कि अलायंस के नेता इस तरह पत्रकार से पेश आते हैं और दूसरी तरफ वे बायकॉट कर रहे हैं। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि रिपोर्टर शायद इनकी पोती की उम्र की हो या उससे भी छोटी हो।