जुबिली स्पेशल डेस्क
जहां एक ओर विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस यानी इंडिया गठबंधन की बैठक बुधवार को हो रही है तो दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की आज बुधवार (13 सिंतबर) को केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक होने वाली है।
बताया जा रहा है ये शाम पांच बजे से होगी। इस बैठक में लोकसभा चुनाव और इस साल कई राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी।
बैठक की अध्यक्षता कोई और नहीं बल्कि पीएम मोदी करेगे। न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से खबर है कि इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। बैठक में चुनाव को लेकर रणनीति बनायी जायेगी।
इस साल के अंत में छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, मिजोरम और राजस्थान सहित कुल पांच राज्यों में चुनाव हो वाले हैं। इन राज्यों में बीजेपी की सरकार बने, इसको लेकर लंबी चर्चा होने की संभावना है।
बैठक में स्थानीय नेताओं की राय भी ली जायेगी और फिर चुनाव में कैसे जीत हासिल की जाये और किन-किन को टिकट दिया जाये इसको लेकर विचार किया जायेगा। सूत्रों ने पीटीआई को जानकारी दी है कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति के समक्ष आगामी विधानसभा चुनावों और बाकी उम्मीदवारों को चुनने पर चर्चा हुई।