जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बारिश का कहर टूटा है। इतना ही नहीं लगातार हो रही बारिश की वजह से भारी नुकसान हो रहा है। इसके साथ ही 19 लोगों की जान भी जा चुकी है।
मीडिया रिपोट्र्स की माने तो चार मौतें हरदोई में, तीन बाराबंकी में, प्रतापगढ़ और कन्नौज में दो-दो और अमेठी, देवरिया, जालौन, कानपुर, उन्नाव, संभल, रामपुर और मुजफ्फरनगर जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं मौसम विभाग ने बताया है कि 31 जिलों में अब भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है।
ऐसे में लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है। बारिश की वजह से आम लोगों में दहशत का माहौल है क्योंकि बारिश के साथ-साथ बिजली भी कडक़ रही है और इससे ज्यादा नुकसान होने का खतरा रहता है। वहीं राज्य में बाढ़ का खतरा भी मंडरा रहा है।
हालांकि राज्य के राहत आयुक्त जी एस नवीन कुमार का कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं है सभी बांध फिलहाल सुरक्षित हैं।
लगातार हो रही बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। आईएमडी के अलर्ट के बाद कई शहरों में स्कूल और कॉलज बंद करने का फैसला किया गया है।
राहत आयुक्त जी एस नवीन कुमार ने कहा कि राज्य में कहीं भी चिंता की स्थिति नहीं है। पिछले चौबीस घंटे में उत्तर प्रदेश में 31.8 मिमी.औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य बारिश से 6.4 मिमी और 497 प्रतिशत है।
https://x.com/myogiadityanath/status/1701187204549390747?s=20
प्रदेश में 1 जून, 2023 से अब तक 577.4 मिमी. औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य बारिश से 665.2 मिमी. और 87 प्रतिशत है। राहत आयुक्त ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के 25 जनपदों में 30 मिमी और उससे अधिक वर्षा दर्ज की गई है। हालांकि कोई भी नदी खतरे के जलस्तर से ऊपर नहीं बह रही है। 10 जनपदों के 168 गांव बाढ़ से प्रभावित है।
वहीं सीएम योगी ने अलर्ट वाले शहरों के अफसरों को समय से जरूरी कदम उठाने का आदेश दिया है। 14 सितंबर तक भारी बरसात का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है।