जुबिली स्पेशल डेस्क
तेलुगु देशम पाटी के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल उनको भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया है और अब उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कोर्ट ने रविवार को 14 दिन राजमुंदरी सेंट्रल जेल भेजा है। गौरतलब हो कि तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू को शनिवार के तडक़े नंदयाल ज़िले में पुलिस ने गिरफ़्तार किया गया था।
नायडू को उस समय अरेस्ट किया गया था, जब वह सभी सुविधाओं से लैस अपनी बस में सो रहे थे। इसके बाद कुंचनपल्ली स्थित लगभग 10 घंटे तक पूछताछ की गई। गिरफ्तारी के बाद डीआईजी ने उन्हें बताया कि उन्हें एपी स्किल डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन घोटाले में गिरफ़्तार किया जा रहा है जिसमें वो अभियुक्त नंबर वन हैं।
इसके बाद उन्हें नोटिस थमा दिया गया। आंध्र प्रदेश पुलिस ने कथित कौशल विकास निगम घोटाले में नायडू को शनिवार को मुख्य षड्यंत्रकारी बताया था। ऐसा आरोप है कि इस कथित घोटाले से राज्य सरकार को 300 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
ये भी पढ़ें-जी-20 के शिखर सम्मेलन के लिए ‘भारत मंडपम’ पहुंचे पीएम मोदी
ये भी पढ़ें : आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू गिरफ्तार, जानें क्या है वजह
जून 2014 में चंद्रबाबू नायडू के सत्ता संभालने के दो महीने बाद ही यह घोटाला सामने आया था. विचाराधीन परियोजना की कुल लागत रु. 3,356 करोड़ है।
जिसमें सरकार का योगदान 10 प्रतिशत है, जबकि सीमेंस 90 प्रतिशत फंडिंग के लिए प्रतिबद्ध है। इस घोटाले में एक प्रमुख पक्ष सीमेंस ने आंतरिक जांच की और एक मजिस्ट्रेट के सामने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत एक बयान दिया। सीमेंस ने इस बात पर जोर दिया कि उनकी कंपनी की सरकार द्वारा जारी संयुक्त उद्यम (JVO) या एमओयू में कोई भागीदारी नहीं थी।