जुबिली स्पेशल डेस्क
19 साल की अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ ने शनिवार को बेलारूस की आर्यना सबालेंका को पराजित यूएस ओपन के महिला सिंगल्स का फाइनल मुकाबला जीतकर नईं चैम्पियन बनी हैं।
शुरुआती गेम उनको पिछडऩा पड़ा था लेकिन इसके बावजूद उन्होंने आर्थर एश स्टेडियम में दमदार वापसी की और 2 घंटे 6 मिनट चले फाइनल को 2-6, 6-3 और 6-2 से जीता।
बता दें कि गॉफ जुलाई में विंबलडन में पहले राउंड में ही हारकर बाहर हो गईं थीं लेकिन इसके बाद गॉफ वॉशिंगटन और सिनसिनाटी जैसे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाकर खिताब अपने नाम किया और अब उन्होंने यूएस ओपन का खिताब जीतकर अपना लोहा मनवाया है।
वहीं फ्रेच आपेन में हार का मुंह देखना पड़ा था। इसके साथ ही वो 2017 के बाद से पहली अमेरिकन खिलाड़ी है जिन्होंने यूएस ओपन का खिताब जीता है जबकि 2017 में यह कारनामा सोलन स्टीफन ने किया था।