जुबिली स्पेशल डेस्क
संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है। इस विशेष सत्र में क्या होने वाला है। इसको लेकर कयासों का दौर जारी है। पहले खबर आईं सरकार इस विशेष सत्र में कोई बड़ा फैसला ले सकती है।
कहा जा रहा है वन नेशन वन इलेक्शन या फिर देश का नाम बदलने का प्रस्ताव लेकर आ सकती है। इस वजह से इस वक्त भारतीय राजनीति में घमासान मचा हुआ है। इतना ही नहीं लोगों की राय भी देखने को मिल रही है।
कोई इसके समर्थन में है तो कोई इसका विरोध कर रहा है। वहीं मोदी सरकार इस मामले में अपने कदम आगे बढ़ाती नजर आ रही है। दरअसल ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ के बाद ‘प्राइम मिनिस्टर ऑफ भारत’ सामने आने के बाद लगने लगा है कि सरकार इस दिशा में काफी आगे बढ़ चुकी है। समाजवादी पार्टी और लालू की पाट्री आरजेडी जैसी पार्टी एक समय इसके समर्थन में थी लेकिन अब वो इसका विरोध कर रहे हैं।
Senior I-N-D-I-A leader @laluprasadrjd explaining why he prefers Bharat over India 🥲
— Sachin ( Modi Ka Parivar ) (@SM_8009) September 5, 2023
बात अगर मुलायम की पार्टी सपा की जाये तो मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी ने 2004 का उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ा था। तब सपा ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि पार्टी की सरकार बनी तो देश का नाम भारत करने का प्रस्ताव लाया जाएगा।
जब विधानसभा में सपा की सरकार बनी तो प्रस्ताव लाया गया और उसे पारित कर राष्ट्रपति के पास भेजा गया। तब प्रस्ताव पर ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखा गया था।
वहीं लालू यादव ने उस वक्त एक इंटरव्यू के दौरान बड़ी बात कही थी। उनका काफी साल पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मुख्यमंत्री रहते पटना में लालू यादव नीम के दातुन से दांत साफ कर रहे थे। रिपोर्टर ने पूछा कि दिल्ली में इसका इस्तेमाल करते हैं, तो लालू ने कहा था कि वहां यह सब नहीं मिलता है। वो इंडिया है और यहां भारत है।