- वर्ल्ड कप टिकटों में हो रहा बड़ा ‘खेल’
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। विश्व कप शुरू होने में महज कुछ दिन बचे हैं। भारत में लोग क्रिकेट को एक धर्म की तरह पूजते हैं। ऐसे में क्रिकेट फैंस विश्व कप की खुमारी डूबते हुए नजर आ रहे हैं।
इतना ही नहीं हर कोई चाहता है कि विश्व कप का खासकर भारत का मैच वो लाइव स्टेडियम में देखे। विश्व कप में भारत पाकिस्तान मैच का क्रेज सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है।
अभी चंद दिन पहले ही टिकट की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हुई लेकिन आपको जानकर काफी हैरानी होगी क्योंकि मिनटों में टिकट सोल्ड आउट हो गए।
अब ब्लैक में टिकट मिल रहे हैं। अभी एक मीडिया रिपोट्र्स सामने आई जिसके खुलासे क्रिकेट जगत में हडक़ंप मच गया है। क्रिकेट नेक्स्ट की रिपोर्ट में बताया गया है कि वायागोगो नामक बेवसाइट पर 100 से ज्यादा टिकट मौजूद है।
![](https://www.jubileepost.in/wp-content/uploads/2023/09/india-vs-eng-2023-1024x533.jpg)
इतना ही नहीं ग्लोबल ऑनलाइन स्पोर्ट्स टिकट बिक्री प्लेटफॉर्म पर नरेंद्र मोदी स्टेडियम के साउथ प्रीमियर वेस्ट बे के टिकट 19 लाख से ज्यादा में बिक रहे हैं। इसके आलावा शिपिंग और होम डिलिवरी के लिए अलग पैसे देने होंगे। अगर आप इस वेबसाइट पर गौर करेंगे तो इंडिया और पाकिस्तान के मैच के टिकट की शुरुआत 66 हजार से शुरू हैं जबकि आखिरी प्राइस 19 लाख तक पहुंच रहा है। वहीं लखनऊ में होने वाले भारत और इंग्लैंड के मैच की बात करें तो इसके टिकट के दाम जानकर आपके होश उड़ सकते हैं। भारत-इंग्लैंड मैच की की शुरुआती कीमत 2 लाख 34 हजार रुपये जा पहुंची है।
भारत और अफगानिस्तान के मैच की टिकट 38,877 रुपये से मिल रहे हैं। वहीं सबसे महंगा टिकट 2 लाख 34 हजार का है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच की टिकट 41 हजार से 2 लाख 85 हजार तक में मिल रहे हैं।
वहीं जो भी लोग बुक माय शो पर टिकट वेटिंग दिखने लगा है वो कुछ भी घंटों में टिकट खरीदने के लिए ऐप या बेवसाइट सब पर वेटिंग शो हो रहा है।
ऐसे में क्रिकेट फैंस हैरान है परेशान है क्योंकि टिकट खरीदने के लिए ऐप या बेवसाइट पर जाने के बाद 2 से 5 घंटे तक वेटिंग दिखाया जा रहा था। फिर कुछ ही देर में सोल्ड आउट दिखाने लगा। अब सवाल है कि इसको लेकर आईसीसी ने अभी तक कोई कदम क्यों नहीं उठाया है।