जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आईपीएल के बाद अब एशिया कप में भी देखने को मिला है।
दरअसल एशिया कप में गंभीर कॉमेंट्री कर रहे हैं लेकिन अब चर्चा उनके एक वीडियो को लेकर हो रही है। दरअसल भारत और नेपाल के बीच सोमवार को खेले जा रहे मैच में गंभीर जब ग्राउंड से वापस जा रहे थे तब इसी दौरान स्टेडियम में बैठे लोगों ने कोहली-कोहली के नारे लगाने लगाने शुरू कर दिए।
बस क्या था इतना सुनना था कि गम्भीर को गुस्सा आ गया और उन्होंने वो कर दिया जो उनको नहीं करना चाहिए था। बताया जा रहा है कि जब नारे लग रहे थे तब गंभीर फोन पर बात कर रहे थे लेकिन कोहली-कोहली के नारे सुन उन्हें गुस्सा आ गया और उन्होंने मिडिल फिंगर दिखा दी।
सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोहली और गंभीर की लड़ाई 2013 से चली आ रही है। उस साल आईपीएल में दोनों लड़ पड़े थे। इसके बाद लखनऊ टीम के जब गंभीर मेंटर बने तब भी दोनों के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिली थी।
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) September 4, 2023
गंभीर आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर थे और विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहे थे। ये मैच यूपी की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर खेला जा रहा था और अफगानी खिलाड़ी नवीन उल हक और कोहली की लड़ाई हो गई थी। इस लड़ाई में गम्भीर कूद गए और दोनों के बीच जमकर बहस हुई।
बता दें कि सोशल मीडिया पर दोनों के फैंस एक दूसरे को ट्रोल करने में आगे रहते हैं। विराट को लेकर लगातार गंभीर अपना सख्त रूख अपना रखा है और उनकी आलोचना करने में सबसे आगे रहते हैं।