Monday - 28 October 2024 - 2:59 PM

WORLD CUP में ये होंगे रोहित शर्मा के ‘स्पेशल 15’! UP का ये खिलाड़ी भी शामिल

जुबिली स्पेशल डेस्क

एशिया कप के बाद विश्व कप का आयोजन होना है। विश्व कप भारत की धरती पर खेला जायेगा। इस वजह से भारतीय टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

इस बीच जानकारी मिल रही है कि विश्व कप में कौन-कौन भारत के खिलाड़ी होंगे ये लगभग तय कर लिया गया है। एशिया कप के दौरान सेलेक्शन कमेटी ने कल यानी दो सितंबर को टीम इंडिया के 15 खिलाडिय़ों को सलैक्ट कर लिया है।

हालांकि ये लिस्ट अभी मीडिया के सामने अभी पेश नहीं की गई है लेकिन देश के जाने-माने इंग्लिश न्यूज पेपर इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट से पता चला है कि इस टीम में केएल राहुल अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं वहीं संजू सैमसन को स्थान नहीं मिला है। रिपोर्ट से पता चला है कि टीम इंडिया के सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन अजीत अगरकर ने श्रीलंका पहुंचकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ से बात की और इसके बाद टीम इंडिया की पूरी तस्वीर साफ हो गई है।

बताया जा रहा है कि ये बैठक भारत-पाकिस्तान मैच के बाद हुई, जो कि बारिश के चलते रद्द हो गया। वनडे वर्ल्ड कप की टीम से सिर्फ संजू सैमसन को शामिल नहीं किया गया है जबकितिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा भी इस टीम में नहीं होंगे। विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर इशान किशन को मौका दिया गया है।

उन्होंने कल पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी पारी खेली थी जिसके बाद उनको इनाम दिया गया है। बल्लेबाजी में रोहित शर्मा शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर के अलावा सूर्यकुमार यादव को भी जगह मिली है।

टीम में ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है जबकि तेज गेंदबाजी के तौर पर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज की तिकड़ी टीम को मजबूती देगी। वहीं यूपी के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है।

कुलदीप यादव भारतीय पिचों पर खतरनाक साबित हो सकते हैं। चाइन मैन के नाम से मशहूर कुलदीप यादव हालिया फॉर्म शाानदार रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com