जुबिली न्यूज डेस्क
इंडिया गठबंधन की मुंबई में शुक्रवार को बैठक हो रही है. इस बैठक में इंडिया गठबंधन ने कई फैसले किए हैं. बैठक में शुक्रवार को कॉर्डिनेशन कमेटी बनाने का फ़ैसला हुआ है. इंडिया गठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय राउत ने बताया कि कॉर्डिनेशन कमेटी में 14 सदस्य होंगे. इंडिया गठबंधन की ओर से चार कमेटियां बनाई गई हैं. इस कमेटी में केसी वेणु गोपाल, शरद पवार, स्टालिन, संजय राउत, टी राजा, तेजस्वी यादव, अभिषेक बनर्जी, राघव चड्ढा, जावेद अली ख़ान को जगह दी गई है.
इसके अलावा ललन सिंह, हेमंत सोरेन, महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्लाह को भी कमेटी में जगह दी गई है. इंडिया’ गठबंधन ने ‘जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया’ स्लोगन भी दिया है.
सीट के बंटवारे की व्यवस्था तुरंत शुरू होगी
मुंबई बैठक में इंडिया गठबंधन के नेताओं की ओर से देश के अलग-अलग हिस्सों में सभाएं, रैलियां करने की बात कही गई है. इस बैठक में इंडिया गठबंधन ने एक प्रस्ताव पेश किया है. इंडिया गठबंधन ने अपने प्रस्ताव में कहा है कि हम, इंडिया के विभिन्न दल, लोकसभा का अगला चुनाव जहां तक संभव हो एक साथ मिलकर लड़ने का संकल्प लेते हैं. विभिन्न राज्यों में सीट के बंटवारे की व्यवस्था तुरंत शुरू होगी और लेन-देन की सहयोग वाली भावना के साथ यथाशीघ्र पूरी की जाएगी.
इस प्रस्ताव के अनुसार हम इंडिया के विभिन्न दल, लोगों की चिंता और महत्व के मामलों पर देश के विभिन्न हिस्सों में जल्द से जल्द सार्वजनिक रैलियां आयोजित करने का संकल्प लेते हैं.
ये भी पढ़ें-INDIA गठबंधन की बैठक में किसको मंच पर देख कांग्रेस में हुई नाराजगी
‘जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया’
प्रस्ताव के अंत में कहा गया है, ”हम, इंडिया के विभिन्न दल, विभिन्न भाषाओं में ‘जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया’ थीम के साथ अपनी संबंधित संचार और मीडिया रणनीतियों और मुहिमों का समन्वय करने का संकल्प लेते हैं. इस प्रस्ताव के सबसे नीचे इंडिया के दलों का नारा लिखा है, ‘जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया’
अचानक कपिल सिब्बल की एंट्री
वहीं बैठक में अचानक कपिल सिब्बल के पहुंचने से खलबली मच गई. कुछ नेता नाखुश भी नजर आए. साथ ही कांग्रेस नेता के.सी. वेणुगोपाल ने फोटो खिंचवाने से पहले वेणुगोपाल ने उनके अचानक दौरे की शिकायत उद्धव ठाकरे से कर दी. हालांकि, फारूक अब्दुल्ला और अखिलेश यादव ने वेणुगोपाल को मनाने की कोशिश की. यहां तक कि राहुल गांधी ने भी कहा कि उन्हें किसी से कोई आपत्ति नहीं है. आख़िरकार कपिल सिब्बल को भी फोटो सेशन का हिस्सा बनाया गया और बैठक में उनका स्वागत किया गया.