जुबिली न्यूज डेस्क
मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में गुरुवार को इंडिया गठबंधन की बैठक शुरू होगी. दो दिवसीय इस बैठक में विपक्ष की 28 पार्टियों के 63 नेता शामिल होंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक में गठबंधन के लोगो और आने वाले चुनाव के एक्शन प्लान पर चर्चा हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बैठक के मुख्य एजेंडे में एक कमिटी का गठन करना भी शामिल है जो तमाम दलों के बीच तालमेल बैठाने का काम करेगी.
ममता बनर्जी, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद अपने बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ बुधवार को ही मुंबई पहुंच चुके हैं.अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, नीतीश कुमार, मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी गुरुवार को मुंबई पहुंच रहे हैं. सभी नेता उद्धव ठाकरे की ओर से आयोजित डिनर में शामिल होंगे.
इससे पहले शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि उन्हें विश्वास है कि विपक्षी गठबंधन देश में राजनीतिक परिवर्तन लाने के लिए एक मज़बूत विकल्प साबित होगा. उन्होंने ये भी कहा कि “इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे पर अब तक कोई चर्चा नहीं हुई है.
आम आदमी पार्टी का दावा फिर बयान से यूटर्न
बुधवार को आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बयान दिया कि अरविंद केजरीवाल पीएम पद की रेस में शामिल हैं.इस बयान के थोड़ी देर बाद ही आम आदमी पार्टी की नेता अतिशी ने इस बयान का खंडन करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनने की रेस में नहीं हैं.