जुबिली स्पेशल डेस्क
कानपुर। समर्थ सिंह (91) विस्फोटक पारी और उसके बाद भुवनेश्वर कुमार (चार ओवर , 16 रन पर दो विकेट ) की शानदार गेंदबाजी के बदौलत नोएडा सुपर किंग्स ने आईपीएल की तर्ज पर शुरू हुए उत्तर प्रदेश के पहले क्रिकेट लीग के उद्घाटन मैच में बुधवार को कानपुर सुपरस्टार को 16 रन से रौंदकर टूर्नामेंट का दमदार आगाज़ किया।
नोएडा सुपर किंग्स ने कानपुर सुपरस्टार के सामने 170 रन का ठीक-ठाक लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में कानपुर सुपरस्टार की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 153 रन ही बना सकी। इस तरह से नोएडा सुपर किंग्स इस मुकाबले को 16 रन से अपने नाम कर लिया।
इससे पहले नोएडा सुपरकिग्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कानपुर के ग्रीन पार्क पर स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज अलमास शौकत (22) व समर्थ सिंह (91) ने तेज शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 4.4 ओवर में 47 रन जोड़ डाले। हालांकि अलमास शौकत ने 17 गेंदों पर तीन चौको मदद से 22 रन का योगदान दिया।
इसके बाद शांतनु कोट (07) और नितीश राणा(04) रन बनाकर जल्दी पावेलियन लौट गए लेकिन दूसरे छोर से समर्थ सिंह ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए कानपुर के गेंदबाजों के होश उड़ाकर रख दिए। समर्थ सिंह ने सिर्फ 58 गेंदों पर चार छक्के व 10 चौको की मदद से शानदार 91 रन बनाये जबकि ओशो मोहन ने अंत में तीन चौकों की मदद से नाबाद 23 रन बनाये। कानपुर की तरफ से आकिब खान और जसमेर धनखड़ ने क्रमश: दो-दो विकेट चटकाये।
Noida Super Kings take the first ever #JioUPT20 𝕎𝕀ℕ 🔥
They beat the Kanpur Superstars by 1️⃣6️⃣ runs 💪
Watch the #JioUPT20 live exclusively on JioCinema.#KSvNSK #UPCA #AbMachegaBawaal pic.twitter.com/ccWRMvyJjK
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) August 30, 2023
लक्ष्य का पीछा करने उतरीकानपुर सुपरस्टार ने आदर्श सिंह(16) और राहुल राजपाल(37) ने पहले विकेट के लिए 4.6 ओवर में 28 रन जोड़े। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये अनुभवी बल्लेबाज अंश यादव कुछ खास नहीं कर सके और वीर ने पगबाधा करके कानपुर को बड़ा झटका दिया।
इसके बाद राहुल राजपाल(37) भी चलते बने। इस तरह से कानपुर की टीम ने अपने चोटी के तीन विकेट 60 रन पर खो दिए थे।
हालांकि मध्यक्रम के बल्लेबाज समीर रिजवी (41) ने और कप्तान अक्षदीप नाथ(31) रन की पारी से थोड़ी राहत मिली लेकिन ये पारी मैच नहीं जीत सकी। भुवी ने दो जबकि नमन, सौरभ व वीर ने क्रमश: एक-एक विकेट चटकाये। समर्थ सिंह की शानदार पारी के मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।