Monday - 28 October 2024 - 3:02 PM

UP टी-20 से ये खिलाड़ी बना सकते हैं IPL में जगह, अकादमी और क्लब के खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

सैय्यद मोहम्मद अब्बास

देश में इंडियन प्रीमियर लीग की धूम देखने हमेशा देखने को मिलती है। आईपीएल के शुरू होने के बाद अन्य खेलों ने इसी तरह की लीग शुरू की गई है।

हॉकी से लेकर बैडमिंटन में भी इस तरह की लीग की शुरुआत की गई है। फुटबॉल के बाद ताइक्वांडो और अब हैंडबॉल की लीग की शुरुआत होने वाली।

दरअसल इस तरह की लीग से खिलाडिय़ों को एक अलग तरह का प्लेफॉर्म मिल जाता है। इतना ही नहीं बड़े खिलाडिय़ों के साथ खेलकर युवा खिलाडिय़ों को आगे बढऩे का सुनहरा मौका मिलता है। वहीं अगर वापस हम क्रिकेट में लौटे तो आईपीएल की तरह देश के कई हिस्सों में इसी तरह की लीग का आयोजन होता रहा है।

इससे पहले आंध्र प्रीमियर लीग, बड़ौदा टी-20 लीग, कर्नाटक प्रीमियर लीग, केसीए प्रेसिडेंट्स कप टी20, महाराष्ट्र प्रीमियर लीग, ओडिशा प्रीमियर लीग, सौराष्ट्र प्रीमियर लीग, टी20 मुंबई लीग और तमिलनाडु प्रीमियर लीग खेली गयी है। अब उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ भी उसी नक्शे पर चल रहा है और उसने बेहतर प्लानिंग के साथ यूपी टी-20 लीग का आयोजन करने जा रहा है।

इसके साथ ही टी20 लीग का आयोजन करने वाले यूपीसीए दसवां संघ होगा। इसके साथ इस लीग में 150 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इतना तो तय है जो भी खिलाड़ी इस लीग में धमाकेदार खेल दिखायेंगा वो आने वाले दिनों में यूपी की रणजी टीम के साथ-साथ आईपीएल में खेल सकता है।

वहीं इस लीग में लखनऊ के कुल 14 खिलाड़ी खेलते हुए नजर आयेंगे। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ ने खुशी जाहिर की है कि लखनऊ के खिलाडिय़ों को यूपीसीए की तरफ से इतना बड़ा मंच मिल रहा है।

अकादमी और क्लब के खिलाड़ियों पर रहेगी नजरें

एसोसिएशन की माने तो आने वाले दिनों में यूपी क्रिकेट में लखनऊ के खिलाडिय़ों की धमक देखने को मिलेगी। लखनऊ में इस वक्त कई अकादमी और क्लब है जो लगातार नये खिलाडिय़ों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।

यूपी क्रिकेट लीग में इन्हीं अकादमी से कई खिलाडिय़ों को खेलने का मौका मिल रहा है। एलडीए क्रिकेट अकादमी से कुल चार खिलाड़ी यूपी टी-20 क्रिकेट लीग में अपना जलवा दिखाते नजर आयेंगे।

एलडीए क्रिकेट अकादमी से अक्षदीप नाथ,जीशान अंसारी,कार्तिकेय जयसवाल और रोहित द्विवेदी है जो इस बार यूपी टी-20 में अपने प्रदर्शन से आईपीएल के लिए अपनी दावेदारी ठोंक सकते हैं। उनमें अक्षदीप नाथ पहले ही आईपीलए खेल चुके हैं जबकि जीशान अंसारी जैसे प्रतिभावान खिलाड़ी बड़े मंच के लिए तैयार हो रहे हैं।

वहीं कॉलन्विन क्रिकेट अकादमी से दो खिलाड़ी शामिल है। उनके नाम है कृतज्ञ सिंह और शौर्य सिंह शामिल है। इस बार यूपी टी-20 में अपने प्रदर्शन से आईपीएल के लिए अपनी दावेदारी ठोंक सकते हैं।

वहीं पिछले कई सालों लखनऊ क्रिकेट में अपने खेल से धमाल मचाने वाले ध्रुव क्रिकेट अकादमी के अंश यादव से इस बार अच्छी-खासी उम्मीदें है।

अगर वो यूपी टी-20 में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आने वाले दिनों में वो आईपीएल में दस्तक दे सकते हैं। इसके आलावा यूपी रणजी टीम के लिए वो अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं।

सेंट्रल क्रिकेट अकादमी के प्रियांशु पांडे व नमन तिवारी से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है जबकि यूपी टिम्बर के जमशेद आलम के साथ-साथ शुभंग राज भी इस लीग में अपनी छाप छोडऩे को बेताब है।

सौभाग्य मिश्रा नितीश राणा के साथ

वहीं गुरुकुल क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी सौभाग्य मिश्रा को नोएडा टीम से जोड़ा गया। बतौर ऑलराउंडर उनके प्रदर्शन पर सबकी नजरें होगी। गुरुकुल क्रिकेट क्लब के डायरेक्टर एवं कोच अभिषेक यादव ने को सौभाग्य मिश्रा से काफी उम्मीदें है। उन्होंने जुबिली पोस्ट को बताया है कि खुशी है कि मेरे क्लब का ये लडक़ा अब नितीश राणा जैसे खिलाड़ी के साथ खेलता नजर आयेंगा। उन्होंने कहा कि सौभाग्य मिश्रा का लक्ष्य आईपीएल खेलना। वहीं यार्कर क्लब के कार्तिकय सिंह से अच्छे प्रदर्शन की आस है।

लखनऊ के कौन किस टीम से खेल रहा है

अक्षदीप नाथ (कानपुर)
अंश यादव (कानपुर)
जीशान अंसारी (लखनऊ)
कार्तिकेय जयसवाल (लखनऊ)
कृतज्ञ सिंह (लखनऊ)
शौर्य सिंह (लखनऊ)
प्रियांशु पांडे (काशी)
शुभंग राज (लखनऊ)
कार्तिकय सिंह (गोरखपुर)
अजय सिंह (काशी)
जमशेद आलम (मेरठ)
नमन तिवारी (नोएडा)
रोहित द्विवेदी (नोएडा)
सौभाग्य मिश्रा (नोएडा)
इन खिलाडिय़ों की बात की जाये तो इनमें से कई खिलाड़ी आईपीएल से खेल सकते हैं। इस लीग में वाराणसी, मेरठ, नोएडा, गोरखपुर, कानपुर और लखनऊ की टीम हिस्सा लेंगी। उधर यूपीसीए भी इस लीग को लेकर गजब के उत्साह में है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का कहना है कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा बुधवार से आयोजित की जा रही ‘यूपी टी-20 लीग’ पर पूरे देश और क्रिकेट चयनकर्ताओं की निगाहें हैं और इससे राज्य की क्रिकेट प्रतिभाओं के लिए संभावनाओं का नया फलक खुलेगा।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com