जुबिली स्पेशल डेस्क्र
ब्रिटेन से इस वक्त से सबसे बड़ी खबर आ रही है। दरअसल वहां पर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम फेल होने की वजह से पूरे ब्रिटेन के एयर स्पेस को रोक देने का फैसला किया है।
इंटरनेशनल मीडिया की माने तो पता चला है कि नेटवर्क में तकनीकी कारणों के चलते विमानों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। इस तरह से वहां पर एयर नेटवर्क पूरी तरह बंद हो गया है। ऐसी स्थिति कितनी देर तक रहेगी इसके बारे में अभी कोई ठोस जानकारी नहीं है।
इसके साथ इस वक्त पूरे ब्रिटेन पर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं इंटरनेशनल उड़ानों में अब देरी होने की बात भी कही जा रही है।
ट्रैफिक कंट्रोल नेटवर्क फेल होने के बाद से ब्रिटेन के लोग काफी परेशान है क्योंकि वो समय अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच सकेंगे। मीडिया रिपोट्र्स की माने तो ट्रैफिक कंट्रोल नेटवर्क फेल होने से उड़ानों में कितनी देरी हो सकती है, इसके बारे में नहीं बताया गया है। सिर्फ इतना बताया गया है कि जल्द ही इसे फिक्स किया जाएगा।