जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पहली बार होने जा रहे यूपी टी20 लीग की तैयारी पूरी हो गई है। यूपीसीए ने इस लीग को कराने के लिए काफी मेहनत की है और तब जाकर पूरा कार्यक्रम तैयार हो सका है।
विश्व कप से पहले आयोजित होने वाली यूपी टी20 लीग का पूरा शेड्यूल भी सामने आ गया है। कानपुर के ग्रीन पार्क में ये टूर्नामेंट खेला जायेगा और इसमें कुल 33 मुकाबले खेले जायेगे। यूपी टी-20 लीग का उद्घाटन मुकाबला कानपुर सुपर स्टार्स और नोएडा सुपरकिंग्स की टीमों की भिड़ंत से होगा।
यूपी T-20 टूर्नामेंट में मैच का शेड्यूल
30 अगस्त- कानपुर बनाम नोएडा 7.30 बजे
31 अगस्त- गोरखपुर बनाम लखनऊ 3.30 बजे
31 अगस्त- काशी बनाम मेरठ 7.30 बजे
1 सितम्बर- गोरखपुर बनाम नोएडा 7.30 बजे
2 सितम्बर- लखनऊ बनाम नोएडा 3.30 बजे
2 सितम्बर- कानपुर बनाम काशी 7.30 बजे
3 सितम्बर- मेरठ बनाम गोरखपुर 3.30 बजे
3 सितम्बर- कानपुर बनाम लखनऊ 7.30 बजे
4 सितम्बर- कानपुर बनाम गोरखपुर 3.30 बजे
4 सितम्बर- काशी बनाम लखनऊ 7.30 बजे
5 सितम्बर- नोएडा बनाम मेरठ 3.30 बजे
5 सितम्बर- काशी बनाम गोरखपुर 7.30 बजे
6 सितम्बर- नोएडा बनाम काशी 3.30 बजे
6 सितम्बर- लखनऊ बनाम मेरठ 7.30 बजे
7 सितम्बर- नोएडा बनाम कानपुर 3.30 बजे
7 सितम्बर- लखनऊ बनाम गोरखपुर 7.30 बजे
8 सितम्बर- मेरठ बनाम कानपुर 3.30 बजे
8 सितम्बर- नोएडा बनाम गोरखपुर 7.30 बजे
9 सितम्बर- मेरठ बनाम काशी 3.30 बजे
9 सितम्बर- लखनऊ बनाम कानपुर 7.30 बजे
10 सितम्बर- नोएडा बनाम लखनऊ 3.30 बजे
10 सितम्बर- मेरठ बनाम गोरखपुर 7.30 बजे
11 सितम्बर- कानपुर बनाम काशी 3.30 बजे
11 सितम्बर- मेरठ बनाम नोएडा 7.30 बजे
12 सितम्बर- लखनऊ बनाम काशी 3.30 बजे
12 सितम्बर- कानपुर बनाम गोरखपुर 7.30 बजे
13 सितम्बर- गोरखपुर बनाम काशी 3.30 बजे
13 सितम्बर- मेरठ बनाम लखनऊ 7.30 बजे
14 सितम्बर- काशी बनाम नोएडा 7.30 बजे
15 सितम्बर- सेमीफाइनल 3.30 बजे
15 सितम्बर- सेमीफाइनल 7.30 बजे
16 सितम्बर- फाइनल 7.30 बजे
विश्व कप खेले जाने से पहले उत्तर प्रदेश टी-20 क्रिकेट लीग के पहले सत्र की शुरुआत 30 अगस्त से होगी। इसके पहले सीजन में छह टीमों का ऐलान हो चुका है। टीम में यूपी के कई दिग्गज खेलते हुए नजर आयेंगे। 21 अप्रैल को यूपीसीए ने खिलाडिय़ों के नामों का एलान कर दिया था। अब यूपीसीए टीम सहायता स्टाफ का एलान शनिवार को कर दिया है। यूपीसीए के मीडिया प्रभारी तालिब की तरफ एक प्रेस विज्ञाप्ति में पूरी जानकारी दी गई है।
यूपीसीए टीम सहायता स्टाफ में यूपी के कई धुरंधर शामिल है। बात अगर लखनऊ टीम की जाये तो इस टीम के डायरेक्टर के तौर पर अमरीश गौतम को जिम्मेदारी सौंपी गई जबकि बल्लेबाजी कोच के तौर पर रिजवान शमशाद को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं अनुभवी ज्ञानेंद्र पांडे बतौर गेंदबाजी के तौर पर लखनऊ की टीम को निखारेंगे। इसके आलावा एसपीएस चौहान फील्डिंग कोच व मृत्युंजय त्रिपाठी मैनेजर के तौर पर जिम्मेदारी निभायेंगे।