जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। जिम्बाब्वे टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर हीथ स्ट्रीक की 49 साल की उम्र में कैंसर की वजह से निधन की खबर सामने आने के बाद पूरा क्रिकेट जगत शोक में डूब गया था लेकिन उनके मौत की खबर झूठी साबित हुई क्योंकि उनके पूर्व साथी खिलाड़ी हेनरी ओलंगा ने अब इस खबर को पूरी तरह से फेक बताया है और जानकारी दी कि स्ट्रीक जिंदा और इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद उन्हें मैसेज करके की है।
हालांकि पहले जो जानकारी दी थी उसने उन्होंने कहा था कि दुखद खबर आई है कि हीथ स्ट्रीक अब दूसरी दुनिया में चले गए हैं। जिम्बाब्वे क्रिकेट के महना क्रिकेटर की आत्मा को शांति मिले।
आपके साथ खेलना सम्मान की बात रही लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने अपने इस ट्वीट को डिलीट करने के साथ यह दावा किया है स्ट्रीक जीवित हैं।
ओलंगा के नये ट्वीट में कहा कि मैं पुष्टि कर सकता हूं कि हीथ स्ट्रीक के निधन की खबर काफी तेजी के फैली. मैने अभी उससे बात की। तीसरे अंपायर ने उन्हें वापस बुला लिया। वह काफी जिंदादिल इंसान हैं और पूरी तरह से जीवित हैं।
जिम्बाब्वे टीम के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक ने बोर्ड के साथ विवाद होने की वजह से सिर्फ 31 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और उन्होंने 65 टेस्ट और 189 वनडे जिम्बाब्वे टीम के लिए खेला था उन्होंने उन्होंने दोनों ही फॉर्मेट में मिलाकर कुल 4933 रन बनाने के साथ 455 विकेट हासिल किए।कुल मिलाकर क्रिकेट जगत ने राहत की सांस ली है कि वो अभी जिंदा है और ठीक-ठाक है।