जुबिली स्पेशल डेस्क
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक बड़ा कदम उठाया है और एक नये पोर्टल की शुरुआत की है। ये पोर्टल कोई मामूली पोर्टल नहीं है।
दरअसल इस पोर्टल के सहारे आप अपने पूर्वज के पैसों को हासिल कर सकते हैं। भले ही आपको सुनने में अटपटा लगे लेकिन ये बिल्लकुल सच है।
हालांकि, ये वो पैसा है जिसे पाने के लिए अब तक किसी ने दावा नहीं किया. इससे अलग-अलग बैंकों में पड़ा पैसा वापस पाना आसान हो जाएगा। इस पोर्टल का नाम अनक्लेम्ड डिपॉडिट्स- गेटवे टू एक्सेस इंफॉर्मेशन जिसको शॉट में UDGAM कहा जाता है।
आरबीआई के इस नये पोर्टल के सहारे आप पता कर सकते हैं कि कहीं उनका पैसा बैंक में तो नहीं है। अगर उनके पिता या फिर पूर्वज का अकाउंट लंबे समय से नहीं चला है और ऐसे अकाउंट्स के बारे में आपको जानकारी न हो ता या फिर खाता भूल गए हो तो आप इस पोर्टल के सहारे पैरेंट्स का अकाउंट खंगाल सकते है। इससे आपको बैंक पड़ा पैसा वापस पाया जा सकता है।
RBI UDGAM: बैंकों की लिस्ट
रिजर्व बैंक इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड (ReBIT), इंडियन फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी एंड अलाइड सर्विसेज (IFTAS), और भागीदारी करने वाले बैंकों ने मिलकर इस पोर्टल की शुरुआत की है.
फिलहाल, इस पोर्टल से सात बैंक जुड़े हुए हैं.
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
- पंजाब नेशनल बैंक
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- धनलक्ष्मी बैंक लिमिटेड
- साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड
- डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड
- सिटीबैंक N.A.
- पोर्टल का ऐसे करें इस्तेमाल
RBI launches उद्गम – UDGAM – Centralised Web Portal for searching Unclaimed Depositshttps://t.co/CGhsVm9ICJ
— ReserveBankOfIndia (@RBI) August 17, 2023
उद्गम पोर्टल का लाभ उठाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-
- RBI UDGAM पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी करें.
- नाम, मोबाइल नंबर, पासवर्ड, कैप्चा कोड डालकर सबमिशन करें.
- मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP से रजिस्ट्रेशन वेरिफाई करें.
- OTP के जरिए लॉगइन करके UDGAM अकाउंट देखें.
- एक और OTP को प्रोसेस करें.
- बैंक अकाउंट होल्डर, बैंक के नाम, या कम से कम एक क्राइटेरिया यानी पैन कार्ड, वोटर कार्ड दर्ज करना होगा.
- अब सर्च करके क्लेम ना की गई रकम का पता लगाएं.
- इस तरह आप भूली हुई रकम या नॉन-एक्टिव बैंक अकाउंट की जमा राशि वापस पा सकते हैं.