जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ।वर्ल्ड कप खेले जाने से पहले उत्तर प्रदेश टी-20 क्रिकेट लीग के पहले सत्र की शुरुआत 30 अगस्त से होगी। इसके पहले सीजन में छह टीमें खेलेगी। जिनकी फ्रेंचाइजियों की नीलामी प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। वहीं रविवार को एक होटल में खिलाड़ियों की नीलामी की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है।
वहीं इस लीग में लखनऊ के कुल 13 खिलाड़ी खेलते हुए नजर आयेंगे। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ ने खुशी जाहिर की है कि लखनऊ के खिलाडिय़ों को यूपीसीए की तरफ से इतना बड़ा मंच मिल रहा है। एसोसिएशन की माने तो आने वाले दिनों में यूपी क्रिकेट में लखनऊ के खिलाडिय़ों की धमक देखने को मिलेगी।
लखनऊ के कुल 13 खिलाड़ी
- अक्षदीप नाथ (कानपुर)
- अंश यादव (लखनऊ)
- जीशान अंसारी (लखनऊ)
- कार्तिकेय जयसवाल (लखनऊ)
- कृतज्ञ सिंह (लखनऊ)
- शौर्य सिंह (लखनऊ)
- प्रियांशु पांडे (काशी)
- शुभंग राज (लखनऊ)
- कार्तिकय सिंह (गोरखपुर)
- अजय सिंह (काशी)
- जमशेद आलम (मेरठ)
- नमन तिवारी (नोएडा)
- रोहित द्विवेदी (नोएडा)
आईपीएल की तरह उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की यूपीटी20 लीग लीग में यूपी क्रिकेट के सितारे खेलते हुए नजर आने वाले है। लखनऊ में हुई नीलामी में सबसे महंगी फ्रेंचाइजी कानपुर की खरीदी गई है, जबकि इस मामले में सबसे पीछे लखनऊ रहा है।
प्रदेश के छह शहरों के नाम पर बनी टीमों के लिए कौन-कौन खिलाड़ी शामिल किये जाएंगे, ये भी साफ होता जा रहा है। वहीं यूपी के बड़े सितारों को विभिन्न टीमों ने चुन लिया है।
रिपोर्ट के अनुसार नीलामी में आईपीएल फेम बल्लेबाज रिंकू सिंह, टीम इंडिया के सदस्य भुवनेश्वर कुमार और नीतिश राणा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। इस नीलामी के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने 120 खिलाड़ियों का पूल पहले ही बना लिया था।
इसमें अंतरराष्ट्रीय मैच और आईपीएल मैच खेल वुके 12 मार्की प्लेयर, सीनियर स्तर पर घरेलू क्रिकेट खेल चुके 18 ग्रेड-ए के खिलाड़ी, 25 ग्रेड-बी के और 65 ग्रेड-सी के खिलाड़ी हैं। इनके अलावा फ्रेंचाइजी टीमें अपने स्तर पर पांच खिलाड़ी भी चुन सकती है।