Friday - 8 November 2024 - 12:11 PM

यूपीटी-20 :फटाफट क्रिकेट के लिए तैयार है UP

  • चमचमाती ट्रॉफी, शानदार टीम जर्सी के साथ लीग का ऑफिशियल एंथम आया सामने

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में क्रिकेट के लिए एक नए युग की शुरुआत का गवाह बने एक शानदार समारोह के दौरान यूपीटी20 लीग को आधिकारिक तौर पर रविवारको लॉन्च कर दिया गया।

लखनऊ के एक होटल में शानदार समारोह में जिसमें यूपीटी20 लीग की प्रतिष्ठित ट्रॉफी का अनावरण किया गया और साथ ही छह शहर-आधारित फ्रेंचाइजियों द्वारा अपनी-अपनी टीमों की जर्सी लॉन्च की गईं। लीग के लिए एक शानदार एंथम भी लॉन्च किया गया, जो यूपीटी20 की ऊर्जा की भावना को सबके सामने रखता है।

राज्यसभा सदस्य और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला तथा उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के निदेशक आईपीएस डीएस चौहान सहित कई अन्य विशिष्ट अतिथियों ने इस अवसर की शोभा बढ़ाई और इस रोमांचक प्रयास को अपना समर्थन दिया।

इस आयोजन में लीग की फ्रेंचाइजियों का भी प्रतिनिधित्व देखा गया, जो क्रिकेट के इस उत्सव का आधार हैं। इनमें गोरखपुर लायंस, कानपुर सुपरस्टार, काशी रुद्र, लखनऊ फाल्कन्स, मेरठ मावेरिक्स और नोएडा सुपर किंग्स टीमें शामिल हैं।

शुक्ला ने कहा “ लीग में गोरखपुर लायंस, कानपुर सुपरस्टार, काशी रुद्र, लखनऊ फाल्कन्स, मेरठ मावेरिक्स और नोएडा सुपर किंग्स की टीमें हिस्सा लेंगी। हमारा मकसद लीग के माध्यम से यूपी से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को सामने लाने का है। लीग का सीधा प्रसारण जियो सिनेमा में किया जायेगा।
      लखनऊ के एक पांच सितारा होटल में प्रतिष्ठित ट्रॉफी का अनावरण किया गया और छह टीमो की जर्सी लॉन्च की गईं। इस अवसर पर एक गाना भी लॉन्च किया गया। शुक्ला ने कहा “ मैं रोमांचित और प्रसन्न हूं कि यूपीटी20 लीग लॉन्च हो गई है। हम लंबे समय से अपनी खुद की लीग शुरू करने की योजना बना रहे थे। प्रत्येक फ्रेंचाइजी में लगभग 25 खिलाड़ी होंगे।”
      इस मौके पर यूपीसीए के निदेशक डीएस चौहान ने कहा, “यह लीग ऐसे समय में उत्तर प्रदेश में आ रही है जब हमारा राज्य कई मोर्चों पर फल-फूल रहा है और खेल उस विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। यह लीग कई महत्वाकांक्षी क्रिकेटरों को अपनी क्षमता दिखाने का मौका देगी, जिनमें साधारण पृष्ठभूमि के लोग भी शामिल हैं।”
      गौरतलब है कि टी20 लीग का आयोजन कराने वाले यूपीसीए दसवां संघ होगा। इससे पहले आंध्र प्रीमियर लीग, बड़ौदा टी20 लीग, कर्नाटक प्रीमियर लीग, केसीए प्रेसिडेंट्स कप टी20, महाराष्ट्र प्रीमियर लीग, ओडिशा प्रीमियर लीग, सौराष्ट्र प्रीमियर लीग, टी20 मुंबई लीग और तमिलनाडु प्रीमियर लीग खेली गयी है।
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com