जुबिली स्पेशल डेस्क
भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल चुनाव होना है। वहां पर इस वक्त बीजेपी की सरकार है। हालांकि पिछले चुनाव में कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया था और सरकार बनायी थी।
कमलनाथ सीएम भी बन गए थे लेकिन बाद में ज्योतिरादित्य सिंधिया से उनका टकराव हो गया और इसका नतीजा ये रहा कि उनकी सरकार गिर गई थी।
इतना ही नहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों ने कांग्रेस पार्टी को छोड़ दिया था और बीजेपी से जा मिले थे लेकिन अब एक बार फिर विधान सभा चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। चुनाव को देखते हुए पाला बदलने का खेल भी शुरू हो गया है। दरअसल भारतीय जनता पार्टी के नेता और ज्योतिरादित्य सिंधिया के वफादार समंदर पटेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख कमल नाथ की उपस्थिति में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए है।
इस तरह से बीजेपी को उन्होंने बड़ा झटका दिया है। उन्होंने मीडिया बातचीत में कहा, ”भाजपा ने न तो मुझे स्वीकार किया और न ही मेरे समर्थकों का सम्मान किया। कार्य समिति का सदस्य होने के बावजूद मुझे कभी भी पार्टी कार्यक्रमों में आमंत्रित नहीं किया गया।. वास्तव में मेरे समर्थकों को झूठे मामलों में फंसाया गया। स्थानीय मीडिया की माने तो जब वो कांग्रेस में शामिल होने के लिए पहुंचे तो इस दौरान पटेल समर्थकों सहित लगभग 800 वाहनों के काफिले में आए। कुल मिलाकर विधान सभा चुनाव से पहले कई और नेता कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया बनाम कमलनाथ के बीच टकराव की वजह से मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी कमजोर हुई थी लेकिन उसके बाद कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने मिलकर कांग्रेस को फिर से मजबूत किया है। आने वाले विधान सभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बीजेपी को सत्ता से हटाने का दावा भी किया है लेकिन बीजेपी भी अपनी जीत का दावा जरूर कर रही है।