जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। देश की सियासत में अगला साल काफी अहम होने जा रहा है क्योंकि लोकसभा चुनाव 2024 होना है। बीजेपी तीसरी बार सत्ता में वापसी का सपना देख रही है।
इतना ही नहीं मोदी को भी भरोसा है तीसरी बार वो पीएम बनेगे लेकिन कांग्रेस भी मोदी को रोकने के लिए प्लान बना रही है। इसको लेकर उसने सारे विपक्ष को एक मंच पर लाने का काम किया है। विपक्षी एकता को इंडिया नाम का गठबंधन बनाया गया है।
इस इंडिया में सारे विपक्षी एक साथ नजर आ रहे हैं और मोदी को रोकने की बात कह रहे है। इस बीच कांग्रेस ने यूपी की सियासत में फिर से अपने पैर जमाने शुरू कर दिए है।
कांग्रेस ने यूपी कांग्रेस में बदलाव करते हुए अजय राय को अध्यक्ष बनाया है। अजय राय कांग्रेस को यूपी में नई पहचान दिलाने के लिए काम कर रहेंगे तो वहीं इस बीच अजय राय ने कहा है कि प्रियंका गांधी अगर बनारस से चुनाव उतरती है तो उनको जीत दिलाने के लिए पूरी जान लगा देंगे तो वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, कि अगर राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ते हैं तो स्मृति ईरानी की जमानत जब्त हो जाएगी। ये भी मुमकिन है कि वो अमेठी छोडक़र चली जाए ।
मेरी बीजेपी नेताओं से गुजारिश है कि वो उन्हें भागने न दें। उनसे कहें कि आप मंत्री भी हैं और सांसद भी आप अमेठी से मुकाबला कीजिए।
इसके अलावा उन्होंने वाराणसी लोकसभा सीट को लेकर बात करते हुए कहा, कि जहां तक प्रियंका गांधी का ताल्लुक है तो अगर उन्होंने वाराणसी से चुनाव लड़ा तो नरेंद्र मोदी जी वापस गुजरात चले जाएंगे। वो वाराणसी से चुनाव नहीं लड़ेंग। ये मेरी भविष्यवाणी है। ”
कांग्रेस इस बार मजबूती से मोदी को टक्कर देना चाहती है। हाल में उसे दो राज्यों में जीत मिली है। इसके बाद उसके हौंसले बुलंद है।