Wednesday - 30 October 2024 - 6:02 PM

GOOD NEWS : इंडोर रोइंग में UP के अक्षत और सौरभ को कांस्य

जुबिली स्पेशल डेस्क

रोइंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में महाराष्ट्र रोइंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित छठी इंडोर रोइंग राष्ट्रीय प्रतियोग्यता में उत्तर प्रदेश रोइंग टीम के सदस्य अक्षत व सौरभ कुमार की जोड़ी ने 2000 मीटर लाइट वेट पेयर्स में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतने का गौरव प्राप्त किया. हाल ही में पूना में संपन्न छठी इंडोर रोइंग राष्ट्रीय प्रतियोग्यता में भारतवर्ष के विभिन्न आंचलो के 25 टीमो ने भाग लिया था.

लाइट वेट पेयर्स 2000 मीटर में उत्तर प्रदेश के अक्षत और सौरभ ने 6 मिनट 40.2 सेकंड का समय लेकर कांस्य पदक प्राप्त किया था वही सेना की टीम के योगेश कुमार और परमिंदर सिंह ने 6 मिनट 35.9 सेकंड समय लेकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया तथा 6 मिनट 36.1 सेकंड लेकर अरविन्द सिंह व इकबाल सिंह की जोड़ी रजत पदक प्राप्त किया.

उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा ने पदक जीतने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनके इस प्रदर्शन से रोइंग को यूपी में नई ऊंचाइयां मिलेगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन लगातार इस खेल को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहा है और खिलाडिय़ों को हर सुविधा मिले इसके लिए वो लगातार काम कर रहे हैं। सुधीर शर्मा की माने तो इस तरह प्रदर्शन से लोगों में इस खेल को लेकर सोच बदलेंगी और ज्यादा से ज्यादा युवा इस खेल से जुडऩा पसंद करेंगे।

उत्तर प्रदेश रोइंग टीम के कांस्य पदक विजयता अक्षत व सौरभ कोच कुदरत अली ( लक्ष्मण अवार्डी ) के साथ

उत्तर प्रदेश के अक्षत व सौरभ की जोडी के द्वारा इंडोर राष्ट्रीय रोइंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर उत्तर प्रदेश का नाम गौरान्वित करने पर उत्तर प्रदेश रोइंग टीम के सिलेक्शन कमेंटी के चेयरमैन आदित्य मिश्रा आईपीएस, संरक्षक डी०जी० डॉक्टर आर०पी० सिंह आईपीएस, राजीव त्रिवेदी आईपीएस, गोपाल गुप्ता आईपीएस सेवानिवृत्त, डीजी रेनुका मिश्रा, आईपीएस बिनोद कुमार सिंह आईपीएस, आर०के० स्वर्णकार आईपीएस, डायरेक्टर एम०डी०एस०एल० पुष्पेन्द्र दहिया ने बधाई दी.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com