जुबिली न्यूज डेस्क
आने वाले 31अगस्त को मुम्बई में इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले दिल्ली में सियासी बवाल हो गया . कांग्रेस की प्रवक्ता अलका लम्बा के एक बयान के बाद आम आदमी पार्टी ने अपने गुस्से का इजहार किया तो कांग्रेस को सफाई देनी पड़ गयी.
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरो पर है, लोकसभा चुनाव को लेकर आए दिन नेताओ के विवादित बयान आते रहते हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता अलका लांबा के बयान ने बवाल मचा दिया है. क्या लांबा के इस बयान से इंडिया गठबंधन टूटने का खतरा बढ़ गया है ? राजनितिक हलकों में इस बात की चर्चा जोरो पर है.
बता दे कि कांग्रेस नेतृत्व ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में दिल्ली कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा कि कांग्रेस दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.अलका लांबा के इस बयान के बाद ही इंडिया गठबंधन का हिस्सा आम आदमी पार्टी ने इसपर कड़ी आपत्ति जलाई और गठबंधन छोड़ने तक की धमकी दे डाली.
इस बयान पर कांग्रेस ने दी सफाई
विवाद बढ़ता देख अब कांग्रेस ने कहा है कि अलका लांबा ऐसे महत्वपूर्ण मसलों पर बोलने के लिए अधिकृत नहीं हैं. इस तरह की कोई चर्चा नहीं हुई.कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा है, अलका लांबा एक प्रवक्ता हैं लेकिन ऐसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात करने के लिए वह अधिकृत प्रवक्ता नहीं हैं. मैंने प्रभारी के तौर पर कहा है कि बैठक में ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई. तो आम आदमी को भी ये समझना चाहिए कि मीडिया उन्हें उकसा रहा है और वो उकसावे में आ रहे हैं.
ये दुर्भाग्यपूर्ण है. उस महिला (अलका लांबा) ने बताया था कि उसने ये नहीं कहा, उसके मुंह में शब्द रखे गए. मीडिया को मुझसे ब्रीफ़िंग में इस पर बात करनी चाहिए थी. मीडिया ये सब कुछ बीजेपी के लिए कर रहा है और आम आदमी पार्टी उस पर प्रतिक्रिया दे कर अपना नुकसान कर रही है.”