Tuesday - 29 October 2024 - 7:53 AM

स्वतंत्रता दिवस 2023: जानें इस बार 15 अगस्त पर क्या है खास…

जुबिली न्यूज डेस्क 

देशभर की फिजाओं में एक बार फिर उमंग, उत्साह और देशभक्ति के गीत सुनाई देने लगे हैं, मौका है हमारी आजादी की 77वीं वर्षगांठ की। स्वतंत्रता दिवस के इस पावन राष्ट्रीय त्योहार पर देशभर में उत्सव सा माहौल है। 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। 15 अगस्त के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल की तरह ही ऐतिहासिक लाल किले से समारोह का नेतृत्व करेंगे।  ऐसे में स्वतंत्रता दिवस और लाल किला और उससे जुड़े तमाम रोचक बातों के बारे में जानते हैं।

इस बार क्या है खास

देश भर से विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लगभग 1,800 लोगों को विशिष्ट अतिथि के रूप में उनके जीवनसाथी के साथ आमंत्रित किया गया है।  इन विशिष्ट अतिथियों में 660 से अधिक जीवंत गांवों के 400 से अधिक सरपंच, किसान उत्पादक संगठन योजना से जुड़े 250 लोग, पीएम किसान सम्मान निधि योजना और पीएम कौशल विकास योजना के 50-50 प्रतिभागी मौजूद रहेंगे।

नए संसद भवन सहित सेंट्रल विस्टा परियोजना से जुड़े 50 श्रमयोगी, 50-50 खादी कार्यकर्ता, सीमा पर स्थित सड़कों के निर्माण, अमृत सरोवर और हर घर जल योजना से जुड़े लोगों के साथ-साथ 50-50 प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक, नर्स और मछुआरे शामिल हैं।सरकार ने इनमें से कुछ विशिष्ट अतिथियों को दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक को दिखाने की व्यवस्था की है।प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश से 75 जोड़ों को भी पारंपरिक पोशाक में इस समारोह को देखने के लिए आमंत्रित किया गया है।

ये होंगे सेल्फी प्वाइंट

राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, इंडिया गेट, विजय चौक, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, प्रगति मैदान, राजघाट, जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन, आईटीओ मेट्रो गेट, नौबत खाना और शीश गंज गुरुद्वारा सहित 12 स्थानों पर सरकार की विभिन्न योजनाओं और पहलों को समर्पित सेल्फी प्वाइंट स्थापित किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-जानिए क्यों था भारतीय हॉकी के लिए 15 अगस्त का दिन खास

प्रधानमंत्री का भाषण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्‍त 2023 की सुबह ध्वजारोहण के बाद देश को संबोधित करेंगे। लाल किले की प्राचीर से उनका भाषण सुबह 7.30 के आसपास शुरू हो सकता है।

सुरक्षा के कड़ें इंतजाम

स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए 15 अगस्त को डीएमआरसी ने आम लोगों की सुविधा के लिए सभी रूटों पर टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 5 बजे से मेट्रो शुरू करने का फैसला किया है। सुबह पांच बजे से छह बजे के बीच सभी रूटों पर आधे घंटे की फ्रीक्वेंसी पर ट्रेनें चलेंगी। छह बजे के बाद सभी रूटों पर सामान्य दिनों की तरह सेवाएं जारी रहेगी। इसके अलावा सुरक्षा के मद्देनजर सभी मेट्रो स्टेशनों पर 14 अगस्त को सुबह छह बजे से 15 अगस्त दोपहर दो बजे तक पार्किंग की सुविधाएं उपलब्ध नहीं होगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com