जुबिली स्पेशल डेस्क
उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज 5वां और आखिरी दिन था। ऐसे में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव और नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में अपनी बात रखी।
इस दौरान सत्ता और विपक्ष में जोरदार हंगामा देखने को मिला लेकिन ठहाके भी खूब लगे। ओमप्रकाश राजभर को लेकर सपा ने चुटकी ली तो योगी ने शिवपाल यादव को लेकर अखिलेश यादव को भी घेरा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम जानते हैं 2024 में समाजवादी पार्टी का खाता भी नहीं खुलने वाला है. इसलिए चाचा शिवपाल अभी से अपना रास्ता तय कर लें।
जब सीएम योगी बोल रहे थे, तभी शिवपाल यादव ने उठकर कहा कि राजभर को जल्दी शपथ दिला दीजिए, कहीं वो समाजवादी पार्टी में वापस न लौट आएं।
शिवपाल की यह बात सुनकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। इसके बाद विधान सभा में जोरदार ठहाके लगे तो वहीं शिवपाल यादव के कहने पर योगी ने बेहद हंसते हुए कहा कि शिवपाल यादव जी अगर ये इमला आपने सरकार में रहते हुए अपने भतीजे को सिखाया होता तो कुछ अन्नदाता किसानों का भला हो जाता, लेकिन भतीजा है कि आपकी बात सुनने को तैयार ही नहीं है।
इसके बाद शिवपाल यादव फिर अपनी जगह से उठे और कहा कि हमारी सरकार आने पर अखिलेश जी हमसे सीनियर हो गए, मुख्यमंत्री हो गए।
शिवपाल यादव ने सीएम योगी के भाषण के दौरान उठकर कहा कि राजभर को जल्दी शपथ दिला दीजिए, कहीं वो समाजवादी पार्टी में वापस न लौट आएं। इसपर सीएम योगी अपनी हंसी नहीं रोक पाए!#ShivpalYadav #SamajwadiParty #CMYogi #AkhileshYadav @shivpalsinghyad @oprajbhar pic.twitter.com/IUdD1bgjkR
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) August 11, 2023
शिवपाल यादव की इस बात को सुनकर एक बार फिर हर कोई हसंने लगा और जमकर ठहाके लगे। योगी के साथ-साथ अखिलेश यादव ने अपनी हंसी नहीं रोक पाये और उन्होंने बेहद मजाकियां अंदाजे में योगी को जवाब दिया।
बता दें कि योगी लगातर कह रहे हैं कि 2024 लोकसभा में यूपी में कमल का परचम बुलंद होगा जबकि सपा कह रही है कि 2024 में साइकिल दौड़ेंगी और लोकसभा चुनाव में सपा की जीत होगी।