जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चुनाव को लेकर इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चुनाव पर फिलहाल अगले आदेश तक रोक लगा दी है। ऐसे में कल यानी 12 अगस्त को चुनाव नहीं हो पायेगा।
चार उम्मीदवार अध्यक्ष पद पर, जबकि तीन वरिष्ठ अपाध्यक्ष, 6 अपाध्यक्ष, तीन महासचिव, दो कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और 9 उम्मीदवार कार्यकारी सदस्य पद के लिए के लिए अपनी-अपनी दावेदारी ठोंक रहे हैं। इसके साथ ही 15 पदों पर 30 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। वहीं अध्यक्ष पद के लिए महिला ने भी अपना दावा ठोंका है।
अध्यक्ष पद के लिए संजय सिंह के नामांकन भरा रहा था लेकिन बताया जा रहा है कि संजय को कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और महिला पहलवानों के यौन उत्पीडऩ के आरोपों में घिरे बृजभूषण शरण सिंह के बेहद करीबी है। इस वजह से उनकी दावेदारी को लेकर सवाल उठाया जा रहा था और बजरंग पुनिया सहित प्रदर्शनकारी पहलवानों ने इसका विरोध किया था।
इतना ही नहीं उनको रोकने के लिए खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से भी पहलवानों ने मुलाकात कर की थी। डब्ल्यूएफआई कार्यकारी समिति के सदस्यों की सूची में एकमात्र महिला उम्मीदवार अनीता श्योराण ओडिशा का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। अनीता राष्ट्रमंडल खेलों की पूर्व स्वर्ण पदक विजेता और बृज भूषण के खिलाफ यौन उत्पीडऩ के मामले में गवाह हैं। ऐसे में उनको प्रदर्शनकारी पहलवान समर्थन भी दे रहे हैं।