लखनऊ। द दिल्ली कैफे ने लेफ्टिनेंट मो.खलील मेमोरियल टी-20 नाइट कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब फाइनल में लखनऊ स्ट्राइकर्स को 10 विकेट से हराकर जीत लिया। जीत में वसीम (4 विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद करुणेश उपाध्याय (51) च सन्नी मेहरोत्रा (52) ने नाबाद अर्धशतक जड़े।
कॅरियर डेंटल कॉलेज ग्राउंड पर मंगलवार रात खेले गए मैच में लखनऊ स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए।
सलामी बल्लेबाज मुजम्मिल हुसैन (47 रन, 29 गेंद, 3 चौके, 4 छक्के) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उनके बाद जसविंदर सिंह (21) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके।
द दिल्ली कैफे से वसीम ने 4 ओवर में 21 रन देकर चार विकेट चटकाए। अजीम रहमान को दो विकेट जबकि मोहम्मद सैफू व अनिल लाल को एक-एक विकेट मिले।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए द दिल्ली कैफे ने 13.3 ओवर में बिना विकेट गंवाए 117 रन बनाकर मैच जीत लिया। करुणेश उपाध्याय ने 39 गेंदों पर 4 चौके से आतिशी नाबाद 51 रन और सन्नी मेहरोत्रा ने 42 गेंदों पर 3 चौके व 2 छक्के से नाबाद 52 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार द दिल्ली कैफे के वसीम को मिला।