जुबिली स्पेशल डेस्क
कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर सुर्खियों में है। उन्होंने बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लिया लेकिन इस दौरान विवादों फंस गए है।
दरअसल चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी सांसदों को फ्लाइंग किस दिया है। इस वजह से कई महिला सांसदों को राहुल गांधी की ये हरकत पसंद नहीं आई है और उन्होंने इसकी शिकायत लोकसभा अध्यक्ष से की है जबकि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इसे अभद्रता करार दिया है।
राहुल गांधी ने बुधवार को सांसद के रूप में बहाल होने के बाद पहली बार संसद में बोल रहे थे लेकिन फिर विवादों में आ गए है। फ्लाइंग किस का मामला तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है।
Rahul Gandhi Blew Flying Kiss after end of his speech in Parliament which even has Female Mps.
After Wink & Hug now Kiss in Parliament, such a Disgrace!! #RahulGandhiMP #SmritiIrani pic.twitter.com/gjgtMSUykP
— Dr. Vedika (@vishkanyaaaa) August 9, 2023
इतना ही नहीं राहुल के रिएक्शन का वो क्षण कैमरे में कैद नहीं हुआ है और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। संसद में मौजूद लोगों की माने तो राहुल गांधी अपने अविश्वास प्रस्ताव भाषण के बाद लोकसभा परिसर से बाहर निकल रहे थे तो उनकी कुछ फाइलें गिर गई थीं।
Wow! Propaganda News Agency @ANI is quick in taking statements by BJP members on alleged "Flying Kiss" by Rahul Gandhi to Smriti Irani.
It's a shame if members of opposition parties promote this agency by giving the video bites and attending their podcast. 🤡 https://t.co/zLfPl2ea2A pic.twitter.com/9Kn22hDnBm— Mohammed Zubair (@zoo_bear) August 9, 2023
उसी फाइलों को उठाने के दौरान ये घटना हुई है। बताया जा रहा है कि फाइल को उठाने के लिए झुके तो कुछ बीजेपी सांसद उन पर हंसने लगे। इस पर राहुल गांधी ने बीजेपी सांसदों की तरफ फ्लाइंग किस दिया और हंसते हुए बाहर चले गए। इसके बाद महिला सांसदों ने राहुल गांधी के इस बर्ताव पर नाराजगी जतायी है।
राहुल गांधी ने कहा कि जब मैं मणिपुर में राहत शिविर में गया तो वहां एक महिला मिली, जिसने बताया कि मेरा एक ही बच्चा था, जिसे मेरी आंखों के सामने गोली मारी है। उस महिला ने बताया कि मैं पूरी रात उसकी लाश के साथ लेटी रही, फिर मुझे डर लगा और मैंने अपना घर छोड़ दिया।

राहुल बोले, इसके बाद मैंने उससे पूछा कि आप कुछ तो अपने साथ लाई होगी? उसने कहा कि मेरे कपड़े और मेरे बच्चे की फोटो मेरे पास बची है।
राहुल गांधी ने दूसरे रिलीफ कैंप का जिक्र करते हुए कहा कि यहां एक दूसरी महिला मुझे मिली, मैंने जैसे ही महिला से पूछा कि आप कैसी हैं, वैसे ही एक सेकेंड में वो कांपने लगी।उसने अपने दिमाग में वो दृश्य देखा और मेरे सामने वो बेहोश हो गई। इस दौरान जब बीजेपी सांसद हंगामा कर रहे थे तो एक विपक्षी सांसद ने कहा कि क्या आप लोग महिलाओं का दर्द नहीं सुन सकते हैं? आपको शर्म नहीं आती है?