-आप भारत माता के रखवाले नहीं हत्यारे हो
-राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा बीजेपी को डरने की जरूरत नहीं
हिंदुस्तान की हत्या
- राहुल गांधी ने मणिपुर में इन्होने हिंदुस्तान की हत्या की है
- भारत माता की हत्या आपने मणिपुर में की, आप देश द्रोही हो आप देशभक्त नहीं हो
- देश की हत्या की है इसलिए पीएम मणिपुर में नहीं जा रपे हैं…
नरेन्द्र मोदी हिन्दुस्तान की आवाज नहीं सुनते हैं, ये दो लोगों का आवाज सुनते हैं अमित शाह और अडानी की
एक मेरी मां यहां बैठी है. दूसरी मां को आपने मणिपुर में मारा है। हर रोज जबतक आप हिंसा को बंद नहीं करोगे. तबतक आप मेरी मां की हत्या कर रहे है. हिंदुस्तान की सेना मणिपुर में एक दिन में शांति ला सकती है। क्योंकि आप हिंदुस्तान को मणिपुर में मारना चाहते हो.
राहुल गांधी ने संसद में कहा- भारत की आवाज की हत्या मणिपुर में हुई, आपने भारत माता की हत्या मणिपुर में की है, इसीलिए पीएम मणिपुर नही गए, आप देशद्रोही है, आपने मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या की है, आप भारतमाता के रखवाले नही हो आप भारत माता के हत्यारे हो
मैं अपनी भारत माता की हत्या की बात कर रहा हूं, भारत माता मेरी मां है , आपने मेरी मां की हत्या की है यदि नरेंद्र मोदी देश की आवाज नहीं सुनते हैं तो किसकी आवाज सुनते हैं ?
रावण दो लोगो की सुनता था, मेघनाथ और कुंभकर्ण , मोदी भी दो लोगो की सुनते हैं अमित शाह और अदानी की हनुमान जी ने लंका में आग नही लगाई थी रावण के अहंकार ने लगाई थी, राम ने रावण को नही मारा, रावण के अहंकार ने उसे मारा था.